रांची जेल की दीवारें वही पर कहानी बिल्कुल नई सोहराय की विदेशों में भी डिमांड
Ranchi News : कभी जिन हाथों पर अपराध का ठप्पा था, आज वही हाथ कला की पहचान बन रहे हैं. झारखंड की बिरसा मुंडा जेल में महिला बंदी सोहराय पेंटिंग के जरिए अपनी जिदगी में दोबारा रंग रही हैं... और ये रंग अब जेल की दीवारों से निकलकर दुनिया के बाजारों तक पहुंच चुके हैं.