झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की परेशानी! कैसे बंटेगा टिकट
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की परेशानी! कैसे बंटेगा टिकट
Jharkhand News: झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अंदर टिकट का टेंशन बढ़ने जा रहा है. लंबे अरसे के बाद कांग्रेस में हजार से ज्यादा आवेदन चुनाव लड़ने को लेकर अब तक आ चुके है. 28 अगस्त तक कांग्रेस ने चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं से आवेदन मांगा था. अब जिला अध्यक्ष के पास जमा किए गए आवेदन प्रदेश कार्यालय तक पहुंचने लगे है.
रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस दिल्ली दरबार के लिए टिकट का टेंशन बढ़ने वाला है. राज्य के 81 विधानसभा सीट से मांगे गए उम्मीदवारों के आवेदन ने कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी है. चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वालों की संख्या अब तक हजार के पार चली गई है. सबसे ज्यादा धनबाद विधानसभा सीट से 68 आवेदन मिले हैं, जबकि बरहेट और देवघर विधानसभा सीट से एक भी आवेदन अब तक नहीं मिला है.
झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अंदर टिकट का टेंशन बढ़ने जा रहा है. लंबे अरसे के बाद कांग्रेस में हजार से ज्यादा आवेदन चुनाव लड़ने को लेकर अब तक आ चुके है. 28 अगस्त तक कांग्रेस ने चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं से आवेदन मांगा था. अब जिला अध्यक्ष के पास जमा किए गए आवेदन प्रदेश कार्यालय तक पहुंचने लगे है. जेल में बंद आलमगीर आलम ने दिया आवेदन
चुनाव लड़ने की इच्छा रखने या टिकट की दावेदारी करने में धनबाद विधानसभा क्षेत्र सबसे आगे नजर आ रहा है . कांग्रेस में विधानसभावार मिले आवेदन पर गौर करें तो विपक्ष की सीट के साथ-साथ कांग्रेस की सिटिंग सीट पर भी दावेदारी दिखती है. पाकुड़ विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री और जेल में बंद आलमगीर आलम और उनके बेटे तनवीर आलम ने भी आवेदन दिया है. वहीं बरहेट और देवघर विधानसभा सीट से कांग्रेस को अब तक एक भी आवेदन नहीं मिला है. बरहेट सीट से राज्य के CM हेमंत सोरेन वर्तमान में विधायक है, जबकि देवघर सीट पर राजद चुनाव लड़ती रही है. जानें कहां से मिली कितनी सीटें
धनबाद विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा 68 आवेदन
पूर्वी सिंहभूम विधानसभा सीट से 40 से ज्यादा आवेदन
हटिया विधानसभा सीट से भी 40 से ज्यादा आवेदन
राजधानी रांची विधानसभा से 25 से ज्यादा आवेदन
कांग्रेस के मौजूदा विधायकों की सीट पर भी 10 से ज्यादा आवेदन 2019 से अलग होगा इस बार का फॉर्मूला
बता दें, झारखंड विधानसभा चुनाव में अगर पिछली बार की तरह इस बार भी गठबंधन एकजुट रहा तो कांग्रेस के हिस्से 25 से 30 सीट आने का अनुमान है. जेएमएम-कांग्रेस-राजद के साथ लेफ्ट की इंट्री के बाद 2019 के फार्मूले से अलग फार्मूला तय होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Tags: Jharkhand Congress, Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 08:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed