हेमंत सोरेन कैबिनेट का फैसला: शहीद अग्निवीर के आश्रित को नौकरी देखिये डिटेल

Jharkhand News: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बुधवार को कई बड़े फैसले किये जिसमें शहीद अग्निवीर सैनिकों के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके साथ ही छह जिलों में आंगनबाड़ी सेविकाओं की पुन: बहाली होगी. इसके अतिरिक्त कई बड़े फैसले हैं जिनके बारे में आगे पढ़िये.

हेमंत सोरेन कैबिनेट का फैसला: शहीद अग्निवीर के आश्रित को नौकरी देखिये डिटेल
रांची. झारखंड कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार ने कई बड़े फैसले लिए. झारखंड कैबिनेट की बैठक में कुल 44 प्रस्ताव पर मुहर लगी. कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीर शहीद परिवार के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी. इसके साथ अनुग्रह राशि के तौर पर 10 लाख का भुगतान किया जाएगा. वहीं, अब राज्य की रसोइया और सहायिका को 10 माह के बजाय 12 माह का मानदेय दिया जाएगा. राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य की 79 हजार रसोइया एवं सहायिका को लाभ मिलेगा. इसी तरह राज्य के 6 जिलों से हटाए गए आंगनबाड़ी सेविका पुनः बहाल होंगी. हेमंत सोरेन कैबिनेट ने 10 हजार 388 पदों आंगनबाड़ी सेविका रखने का फैसला लिया है. धनबाद, दुमका, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा और गोड्डा जिले में आंगनबाड़ी सेविका रखी जायेगी. झारखंड राज्य में देसी शराब अब शीशे और प्लास्टिक की बोतल उपलब्ध होंगे. वहीं, राज्य में 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को बकाया राशि के भुगतान से भी मुक्ति दे दी है. मतलब बकाया राशि राज्य सरकार ने माफ कर दिया है. इसके अलावा  ST/SC/OBC/ अल्पसंख्यक के 139 आवासीय विद्यालय में छात्रों की संख्या में वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया गया है. अब 39 हजार तक छात्रों की संख्या होगी, पहले करीब 16 हजार छात्र थे. जामताड़ा जिला में महिला महाविद्यालय के लिए  58 करोड़ 70 लाख 96 हजार की स्वीकृति दी गई है. राज्य सरकार के कर्मियों को महंगाई भत्ता 230 से बढ़ा कर 239 प्रतिशत कर दी गई है.  राज्य निर्वाचन आयुक्त बने डी के तिवारी को एक वर्ष का अवधि विस्तार दिया है. कोडरमा में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए 42 पद की स्वीकृति दी गई है. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड को खनन में अवधि विस्तार दिया गया है. Tags: Hemant soren government, Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 09:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed