धनबाद में प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड! जानें आपके शहर में AQI Level
धनबाद में प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड! जानें आपके शहर में AQI Level
Jharkhand AQI Report: धनबाद की हवा वर्तमान में सबसे दूषित है, जिससे स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है. घर से बाहर निकलते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इस AQI रिपोर्ट में झारखंड के अन्य शहरों की हवा की गुणवत्ता की जानकारी भी शामिल है, ताकि आप सुरक्षित रह सकें.
रांची. अब झारखंड के भी शहर हवा प्रदूषण में बड़े-बड़े शहर को टक्कर देने लगे हैं.क्योंकि यहां पर भी दिन पर दिन गाड़ी व कारखाने की संख्या बढ़ते जा रही है और पॉल्यूशन अपने चरम पर पहुंच रहा है.ऐसे में हवा का प्रदूषण होना भी स्वाभाविक है.पिछले 24 घंटा की बात करें तो, एयर क्वालिटी इंडेक्स रांची का 68,जमशेदपुर 95 व धनबाद में 86 दर्ज किया गया. जो की सामान्य से अधिक है.
राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, आज के संभावित एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो, रांची 79 ,जमशेदपुर 99 व धनबाद 122 रहने की सम्भावना है.यानी इन शहरों में हवा की गुणवत्ता मॉडरेट है. यानी कि सामान्य से थोड़ी अधिक है.
धनबाद की हवा सबसे दूषित
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी बताते हैं, धनबाद की हवा के गुणवत्ता अगर आज के संभावित आंकड़े को देख तो सबसे खराब है.यह खराब कैटेगरी में आता है.जब खराब कैटेगरी में कोई शहर आता है.इसका मतलब लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने की शत प्रतिशत आवश्यकता होती है.ऐसे में लुंगस इन्फेक्शन और सांस फूलने जैसी बीमारी भी हो सकती है.
घर से बाहर निकलते समय इन बातों का रखें ख्याल
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से खासकर इस शहरों के लोगों से खासतौर पर बाहर निकलने पर कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है.जिनमें मास्क पहनना, खासतौर पर भीड़ वाली जगह या फिर गाड़ी चलाते समय व ट्रैफिक में.घर के खिड़कियों को कोशिश करें ज्यादातर बंद करके रखें.घर में एयर प्यूरीफायर लगा कर रखें. बाहर धूल या फिर गंदे जगह में बच्चों को खेलने से परहेज करें.
बताते चलें, 0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है.वही, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी कि यह डेंजर जोन में आता है.
Tags: Air Pollution AQI Level, Air Quality Index AQI, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Pollution AQI Level, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 06:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed