मैं उन्हें इजराइल ले गया शरद पवार ने PM मोदी को याद दिलाया साथ बिताया वक्त
मैं उन्हें इजराइल ले गया शरद पवार ने PM मोदी को याद दिलाया साथ बिताया वक्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक बार फिर महाराष्ट्र आ रहे हैं. वह मुंबई के शिवाजी पार्क में बैठक करेंगे. मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर सोमवार यानी 20 मई को वोटिंग है.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव अपने अंतिर दौर में पहुंच गया है. 20 मई को यहां अंतिम दौर की वोटिंग होगी. इस बीच चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. एनडीए की ओर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद मोर्चा संभाला है. वहीं विपक्षी महाविकास अघाड़ी की ओर से शरद पवार 80 पार की उम्र में भी लगातार सक्रिय हैं. एक दिन पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने मुंबई में रोड शो किया. उन्होंने नासिक में भी एक रैली की. मुंबई के रोड शो को लेकर शरद पवार ने उनकी आलोचना की है. साथ ही पीएम मोदी को बीते वक्त की याद दिलाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक बार फिर महाराष्ट्र आ रहे हैं. वह मुंबई के शिवाजी पार्क में बैठक करेंगे. मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर सोमवार यानी 20 मई को वोटिंग है. मुंबई में गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा कारणों से कुछ स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गईं और बसों को भी डायवर्ट कर दिया गया था. इसको लेकर एनसीपी शरद गुट के नेता शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी पर जोरदार हमला बोला. शरद पवार ने कहा कि मुंबई जैसे शहर में रोड शो करना ठीक नहीं है. मुंबई में लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है, ट्रैफिक जाम रहता है. जिस क्षेत्र में पीएम ने कार्यक्रम किया वह गुजराती लोगों का इलाका है.
मोदी का आत्मविश्वास खत्म
पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कहने को कुछ नहीं है इसलिए वह जाति धर्म की बात कर रहे हैं. वे विषय को भटकाने का काम करते हैं. पीएम मोदी जो कह रहे हैं उसका एक फीसदी भी सच नहीं है. शरद पवार ने आलोचना करते हुए कहा कि देश जाति और धर्म देखकर नहीं चलता. पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विषय को जाति और धर्म पर घुमा रहे हैं क्योंकि उनका आत्मविश्वास कम हो गया है.
मेरे साथ इजराइल गए
शरद पवार ने उस वक्त का किस्सा भी बताया जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उनके राज्य में कृषि से जुड़ा कोई भी मुद्दा होता था तो वह मेरे पास आते थे. मैं गुजरात जाता था. एक बार जब मैं इजराइल जा रहा था तो मुझे मोदी का फोन आया. उन्होंने बताया कि मेरा अमेरिकी वीजा खारिज कर दिया गया है. मुझसे कहा कि वह मेरे साथ इजराइल चलना चाहते हैं. मैं उन्हें ले गया. चार दिनों तक मैंने उन्हें इजराइल में कृषि की उन्नत तकनीकें दिखाईं. यह सब जानते हुए मैं जानता हूं कि उनका हालिया व्यवहार केवल राजनीति है.
मेरा कार्यकर्ता है तो मुझे उस पर गर्व है
नासिक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान प्याज उत्पादक किसानों ने नारे लगाए. आरोप लगाया गया कि ये प्रदर्शनकारी शरद पवार गुट के थे. शरद पवार ने कहा कि इस इलाके में प्याज की समस्या बड़ी है, किसान ने जो किया वह सही है. अगर वह राकांपा कार्यकर्ता हैं तो मुझे उन पर गर्व है.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 14:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed