लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूत: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की लाडली नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) अपने काम से पहचान बना रही हैं. उन्होंने एक्टिंग में कदम नहीं रखा. फिर भी लगातार चर्चा में रहती हैं. अब नव्या अपने बिजनेस पार्टनर सम्यक चक्रवर्ती के साथ लखनऊ पहुंच गई हैं. दोनों मिलकर लखनऊ में शिक्षा पर आधारित निमाया प्रोजेक्ट की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसी दौरान नव्या ने लोकल 18 से बात की.
नव्या नवेली नंदा का नया प्रोजेक्ट
नव्या नवेली नंदा ने लोकल18 से बात करते हुए बताया कि निमाया प्रोजेक्ट लखनऊ में लॉन्च होने जा रहा है. इसे लॉन्च करने के पीछे वजह यह है कि वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ ही तमाम टेक्नोलॉजी आ गई हैं, जिस वजह से लोगों की नौकरियां जा रही है. ऐसे में महिलाओं और लड़कियों को वो ऐसा काम सिखाने जा रहे हैं, जो सॉफ्ट स्किल्स के जरिए सिर्फ इंसान ही कर सकते हैं.
महिलाओं को बनाएंगी आत्मनिर्भर
नव्या नवेली नंदा ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के जरिए वो महिलाएं और लड़कियां आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करेंगी. लखनऊ से 1000 लड़कियां जुड़ चुकी हैं. उनका ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू होने जा रहा है. यह पूरा प्रोजेक्ट महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा. उनके जीवन में एक बदलाव लाएगा. इसके जरिए महिलाएं करियर में आगे बढ़ सकेंगी. इस प्रोजेक्ट में तमाम तरह के प्रोग्राम होंगे और उम्र की कोई सीमा नहीं होगी.
Tags: Local18, Lucknow news, Navya Naveli nandaFIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 13:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed