चाहे किसी मजहब का हो PM ने 2 लाइन से कुंद कर दी महबूबा -उमर की सियासी धार

पीएम नरेंद्र मोदी जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव से पहले डोडा में बीजेपी कैंडिडेट के लिए प्रचार कर रही थी. उन्‍होंने इस दौरान उमर अब्‍दुल्‍ला और महबूबा मुफ्ती पर जमकर निशाना साधा. यह पहला मौका है जब केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

चाहे किसी मजहब का हो PM ने 2 लाइन से कुंद कर दी महबूबा -उमर की सियासी धार
हाइलाइट्स जम्‍मू-कश्‍मीर में 18 सितंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यहां यह पहला विधानसभा चुनाव है. पीएम मोदी ने डोडा रैली में उमर अब्‍दुल्‍ला-महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा. नई दिल्‍ली. जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने डोडा रैली में महबूबा मुफ्ती और उमर उब्‍दुल्‍ला पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने मंच से जो कुछ कहा उससे कश्‍मीर के दोनों बड़े घरानों की इन चुनावों में पॉलिटिल मंशाओं पर ब्रेक लगा दिया है. उमर अब्‍दुल्‍ला ने हाल ही में यह बयान दिया था कि वो कश्‍मीर को पूर्ण राज्‍य का दर्जा दिलाकर रहेंगे. रैली ने पीएम नें खुद ही यह कह दिया कि जम्‍मू-कश्‍मीर को वो पूर्ण राज्‍य का दर्जा दिलाने का काम करेंगे. पीएम ने कहा कि ये मोदी की गारंटी है. मंच से पीएम ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर में रहने वाला कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी मजहब का हो, किसी भी वर्ग का हो, भाजपा की प्राथमिकता है आपके हर अधिकार की रक्षा. ये मोदी की गारंटी है. जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम भी भाजपा सरकार ही करेगी, लेकिन आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना है, जो अपने स्वार्थ के लिए आपका अधिकार छीनते रहे हैं.’ Tags: Jammu Kashmir Election, Mehbooba mufti, Omar abdullah, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 13:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed