नरेला की फैक्ट्री में मूंग भून रहे थे लोग तभी लगी भीषण आग 3 की जलकर मौत

Narela Factory Fire: कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भूना जा रहा था. तभी एक पाइपलाइन से गैस लीक होने लगी और उसने आग पकड़ ली. यह आग तुरंत फैल गई, जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया और तेज धमाके की आवाज के साथ फट गया.

नरेला की फैक्ट्री में मूंग भून रहे थे लोग तभी लगी भीषण आग 3 की जलकर मौत
नई दिल्ली. दिल्ली के नरेला स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में एक फैक्ट्री में शनिवार को भीषण लग गई है. इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. शुरुआती जांच में पता चला है कि कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भूना जा रहा था. तभी एक पाइपलाइन से गैस लीक होने लगी और उसने आग पकड़ ली. यह आग तुरंत फैल गई, जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया और तेज धमाके की आवाज के साथ फट गया. पुलिस ने बताया कि सुबह 3:35 मिनट पर खबर मिली कि श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी में आग लग गई है. अधिकारी ने कहा कि आग ने फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ मजदूर उसमें फंस गए. यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के साथ कोई ऐसा करता है भला, घर के बाहर खड़ी थीं डेनमार्क की पीएम, पीछे से आया शख्स और… दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने सुबह करीब 8.30 बजे बताया कि दमकल विभाग की 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने का काम अब भी जारी है. उन्होंने बताया कि इमारत से नौ लोगों को बचाया गया और उन्हें नरेला के एसएचआरसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने इनमें से तीन लोगों 24 साल के श्याम, 30 साल के राम सिंह और 42 वर्षीय बीरपाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकियों का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक आग लगने का कारण पाइपलाइन में से एक से गैस का रिसाव होना है. उन्होंने बताया कि उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. (भाषा इनपुट के साथ) Tags: Delhi Fire, Delhi newsFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 09:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed