चुनाव हिंसा और फेक न्यूज को लेकर चुनाव आयोग ने क्या कहा बिहार के हर शख्स को जरूर जानना चाहिए
चुनाव हिंसा और फेक न्यूज को लेकर चुनाव आयोग ने क्या कहा बिहार के हर शख्स को जरूर जानना चाहिए
चुनाव आयोग ने जिला मजिस्ट्रेट्स, पुलिस अधीक्षकों और सभी प्रवर्तन एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए हैं.उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की हिंसा, धमकी या मतदाताओं और उम्मीदवारों को डराने-धमकाने के लिए कोई जगह नहीं होगी. सीएपीएफ को पर्याप्त मात्रा में और पहले से तैनात किया जाएगा ताकि विश्वास का माहौल बनाया जा सके. सभी अधिकारी निष्पक्षता से कार्य करेंगे और सभी संबंधित पक्षों के लिए आसानी से उपलब्ध होंगे.अगर कोई फेक न्यूज या गलत जानकारी, खासतौर पर सोशल मीडिया या किसी अन्य प्लेटफार्म पर फैलाई जाती है, तो उसे काउंटर किया जाएगा और सभी चेक पॉइंट्स पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि ड्रग्स, शराब और नकदी का अवैध लेन-देन ना हो सके.