Puja Khedkar: भागी नहीं देश में ही हूं क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुईं पूर्व IAS ट्रेनी पूजा खेडकर
Puja Khedkar: भागी नहीं देश में ही हूं क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुईं पूर्व IAS ट्रेनी पूजा खेडकर
दिल्ली में क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुईं पूर्व IAS ट्रेनी अधिकारी पूजा खेडकर ने जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मैं यहां आई हूं. मैंने पहले दिन से ही कहा है कि मैं हर तरह से सहयोग के लिए तैयार हूं. पूजा खेडकर पर फर्जी सर्टिफिकेट जमा करने का आरोप है, लेकिन उन्होंने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया. उनका कहना है, मेरे खिलाफ जो भी कहा जा रहा है, वो सब बेबुनियाद है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा था कि पूजा देश छोड़कर भाग गई हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया - मैं भारत में ही हूं. देश छोड़ने की बात बिल्कुल झूठ है. देखें वीडियो