PM Modi Statement : भारत - रूस संबंध ध्रुव तारा की तरह जिसे कोई उतार-चढ़ाव टिका न सका
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर स्तर की वार्ता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों की दोस्ती की तुलना ध्रुव तारा से की. मोदी ने कहा कि दुनिया में तमाम उतार चढ़ाव आते हैं लेकिन भारत-रूस दोस्ती पर आंच नहीं आती. उन्होंने कहा कि 2030 तक दोनों देश आर्थिक सहयोग और बढ़ाएंगे. मोदी ने मैरिटाइम और न्यूक्लियर सहयोग जारी रखने का ऐलान किया. क्रिटिकल मिनरल पर भी दोनों देश एकमत हैं. पुतिन की जब-जब मोदी ने प्रशंसा की तो रूसी राष्ट्रपति मुस्कुरा कर इसका जवाब देते.