MLA दफ्तर से AC-टेबल गायब ये क्‍या कर बैठे मनीष सिसोदिया! BJP का आरोप

आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर मनीष सिसोदिया पर बीजेपी नेता रवींद्र नेगी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पटपड़गंज सीट से चुनाव जीतने वाले रवींद्र नेगी ने कहा कि मनीष सिसोदिया चुनाव हारने के बाद विधायक ऑफिस से टेबल-कुर्सी से लेकर टीवी और एसी भी उखाड़ कर ले गए हैं. पहले मनीष सिसोदिया 10 साल तक इस सीट से विधायक रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2025 में मशहूर टीचर अवध ओझा को इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया था लेकिन वो चुनाव हार गए. बीजेपी के रवींद्र नेगी ने इस सीट पर जीत दर्ज की. आरोप है कि दिल्‍ली के पूर्व शिक्षा मंत्री ने दफ्तर खाली करने के बाद वहां रखा सभी सरकारी सामान चुरा लिया.

MLA दफ्तर से AC-टेबल गायब ये क्‍या कर बैठे मनीष सिसोदिया! BJP का आरोप