मुंबई के व्यक्ति को अनजान वीडियो कॉल के जरिए मिली देश में बम धमाका करने की धमकी
मुंबई के व्यक्ति को अनजान वीडियो कॉल के जरिए मिली देश में बम धमाका करने की धमकी
मुंबई में एक व्यक्ति को किसी अज्ञात व्यक्ति का वीडियो कॉल आया. इसमें उसे देश में बम धमाका करने की धमकी दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मुंबई. उपनगर सांताक्रूज में एक व्यक्ति को शुक्रवार को कथित तौर पर देश में बम विस्फोट करने की धमकी भरा वीडियो कॉल आया. पुलिस ने शिकायत करने के बाद मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रफत हुसैन नाम के व्यक्ति को मंगलवार को एक अनजान व्यक्ति का वीडियो कॉल आया. इसमें फोन करने वाले ने दावा किया कि वह देश में बम धमाका करेगा. हुसैन ने इसके तुरंत बाद सांताक्रूज पुलिस थाने में संपर्क किया और अधिकारियों को धमकी भरे वीडियो कॉल के बारे में सूचना दी. अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और पुलिस उस मोबाइल नंबर की जांच कर रही है जिससे व्यक्ति को धमकी वाली वीडियो कॉल आया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bomb Blast, Death Threats, MumbaiFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 21:31 IST