पात्रा चॉल घोटाला: ईडी के अधिकारी शिवसेना नेता संजय राउत के घर पहुंचे तलाशी और पूछताछ जारी
पात्रा चॉल घोटाला: ईडी के अधिकारी शिवसेना नेता संजय राउत के घर पहुंचे तलाशी और पूछताछ जारी
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी आज सुबह करीब 7 बजे शिवसेना नेता संजय राउत के आवास पर पहुंचे. इस समय ईडी पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत के घर की तलाशी और राउत से पूछताछ कर रही है.
मुंबई. पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) के अधिकारी शिवसेना नेता संजय राउत के आवास पर पहुंचे हैं. ईडी के अधिकारी रविवार को मुंबई में शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पर पहुंचे क्योंकि मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी के भेजे गए समन के बावजूद संजय राउत जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे. शिवसेना नेता संजय राउत को इससे पहले 20 जुलाई को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने तलब किया था. राउत ने अपने वकीलों के माध्यम से सूचित किया कि वे संसद सत्र के कारण 7 अगस्त के बाद ही ईडी के सामने पेश हो सकते हैं.
मुंबई की पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास से जुड़ी कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में ईडी संजय राउत की कथित संलिप्तता की जांच कर रही है. अप्रैल में ईडी ने अपनी जांच के तहत राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया था. संजय राउत से इस मामले में 1 जुलाई को पूछताछ की गई थी. जांच अधिकारियों उनके साथ करीब 10 घंटे पूछताछ की थी. इस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत उनका बयान दर्ज किया गया था.
कुर्क की गई कुछ भू संपत्तियां संजय राउत के सहयोगी और गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक प्रवीण एम राउत के नाम पर पालघर और ठाणे जिले में हैं. जबकि अन्य संपत्तियों में वर्षा राउत के नाम पर मुंबई उपनगर दादर में एक फ्लैट और अलीबाग में समुद्र तट पर आठ भूखंड शामिल हैं. जो संयुक्त रूप से वर्षा राउत और संजय राउत के एक करीबी सहयोगी सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर के नाम हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 07:59 IST