ये है डिजिटल भगवद गीता पढ़कर ही नहीं सुनकर भी प्राप्त कर सकते हैं ज्ञान
ये है डिजिटल भगवद गीता पढ़कर ही नहीं सुनकर भी प्राप्त कर सकते हैं ज्ञान
Digital Bhagwad Geeta: दुकान की मालकिन साक्षी गुप्ता ने बताया कि हमारी शॉप पर डिजिटल भगवद गीता है, जो आजकल के जमाने को देखते हुए बनाई गई है. एक तरह ये कह सकते हैं कि बोलने वाली भगवद गीता है.
मुरादाबाद/ पीयूष शर्मा: श्रीमद्भागवत गीता हिंदुओं का पवित्र धार्मिक ग्रंथ है. महाभारत के युद्ध के समय भगवान कृष्ण ने अर्जुन को जो उपदेश दिया था, गीता के 18 अध्यायों में वह संकलित है. श्रीमद्भागवत गीता को पढ़ने और उससे ज्ञानार्जन करने वाले देश और दुनिया के कोने कोने में मिल जाएंगे. लेकिन समय के साथ ही अब श्रीमद्भागवत गीता का भी स्वरूप बदल रहा है. धर्म और अध्यात्म की यह पुस्तक अब डिजिटल फार्म में सामने आई है. यानी अध्यात्म और तकनीक के जरिए अब डिजिटल श्रीमद्भागवत गीता तैयार की गई है. इसे आप पढ़ने के साथ ही सुन भी सकते हैं. इसके साथ ही श्लोकों का अनुवाद भी सुनकर समझ सकते हैं. यह भगवत गीता यूपी के मुरादाबाद में मिल रही है, जो पूरी तरह से डिजिटल है.
आधुनिक युग में डिजिटल भगवद गीता
दुकान की मालकिन साक्षी गुप्ता ने बताया कि हमारी शॉप गुरहट्टी चौराहे कोर्ट रोड पर है, जो लड्डू गोपाल वस्त्र वालों के नाम से है. हमारी शॉप पर डिजिटल भगवद गीता है, जो आजकल के जमाने को देखते हुए बनाई गई है. इसके साथ आपको एक बीड़ा मिलेगा. उसको जहां टच करोगे, वहां से यह बोलकर सुनाएगी. एक तरह ये कह सकते हैं कि बोलने वाली भगवद गीता है. उन्होंने कहा कि यह भी कह सकते है कि विश्व की पहली बोलने वाली पुस्तक है. उन्होंने बताया कि इसमे सेंसर लगे हुए हैं. जैसे ही आप टच करोगे, तुरंत बोल पड़ेगी. इतना ही नहीं, इतनी क्लियर आवाज के साथ शुरू होगी जिसे आसानी से समझा जा सकता है.
8 से 10 भाषाओं में है उपलब्ध
उन्होंने बताया कि यह 8 से 10 भाषाओं में उपलब्ध है. इसमें भगवद गीता के साथ-साथ लाइफ लेसन भी दिया गया है. जिसमें हमें यह बताया कि हमें कैसे जीवन यापन करना चाहिए. इसकी कीमत 9999 रुपये है. उन्होंने कहा कि यह भगवद गीता लेने के लिए आप हमारी शॉप पर भी आ सकते है. इसके अलावा आप ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं.
Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 15:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed