मोदी की गर्मजोशी पुतिन का कॉन्फिडेंस: दुनिया ने देखा दो सुपर-पावर्स का दम
पीएम मोदी की गर्मजोशी और पुतिन का आत्मविश्वास हैदराबाद हाउस में साफ दिखा. यूक्रेन युद्ध और ट्रंप टैरिफ की चुनौतियों से बेपरवाह दोनों नेताओं ने अपनी अटूट दोस्ती का प्रदर्शन किया. समझौतों पर तालियां बजाकर पुतिन ने $100 बिलियन के व्यापार लक्ष्य पर भरोसा जताया. उनकी बॉडी लैंग्वेज ने दुनिया को बताया कि वे अगले दशकों के लिए नए संबंधों की कहानी लिख रहे हैं, जिससे उनकी शक्ति का एहसास हुआ.