सड़क हादसों से बचने के लिए शिक्षक बच्चों को देंगें ट्रेनिंग जान लें पूरा नियम

Road Safety Club: यूपी में सड़क हादसों को रोकने के लिए योगी सरकार ने रोड सेफ्टी क्लब का गठन करने का आदेश दिया है. ऐसे में मिर्जापुर के बीएसए ने सभी विद्यालयों के बच्चों को ट्रेनिंग करने का निर्णय लिया है. इससे सड़क हादसों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा.

सड़क हादसों से बचने के लिए शिक्षक बच्चों को देंगें ट्रेनिंग जान लें पूरा नियम
मिर्जापुर: सड़क हादसों में जान गंवाने और बढ़ती अपंगता को रोकने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने एक नई पहल की है. जहां कक्षा 6 से 8 तक के परिषदीय और अशासकीय विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन करने का निर्णय लिया है. इस क्लब के माध्यम से स्कूल के बच्चे सड़कों पर चलने वाले राहगीरों और अभिभावकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगे. वहीं, शासन से निर्देश मिलने के बाद बीएसए ने 12 ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों को रोड सेफ्टी क्लब गठित करने के निर्देश दिए हैं. इसके माध्यम से स्कूल के बच्चों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जाएगा. बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षा के लिए स्कूली बच्चों को टिप्स देने के लिए मास्टर ट्रेनर तैनात किए जाएंगे. प्रत्येक ब्लॉक में 5-5 शिक्षकों का चयन मास्टर ट्रेनर के रूप में किया जाएगा. ये शिक्षक स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगे. वहीं, रोड सेफ्टी क्लब से जुड़े बच्चों में से एक को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा. इनके माध्यम से सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राहगीरों और अभिभावकों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाएगा. कार्यक्रमों में बच्चों को किया जाएगा शामिल बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि रोड सेफ्टी क्लब में शामिल बच्चे सुरक्षा पखवाड़ा और यातायात माह सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. बच्चों के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारणों और उनसे बचने के तरीकों पर टिप्स दिए जाएंगे. इसके साथ ही स्कूलों में भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें परिवहन और यातायात विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा. क्लब के गठन को लेकर दिए गए निर्देश बीएसए ने बताया कि रोड सेफ्टी क्लब के गठन के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं. क्लब गठित करने के बाद रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है. इसका एक और लाभ यह होगा कि भविष्य में जब छात्र स्वयं वाहन चलाएंगे तो वे यातायात नियमों का पालन करेंगे. Tags: Local18, Mirzapur news, Traffic rulesFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 10:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed