मिर्जापुर में बाढ़ के लेकर तैयारियां तेज 404 गांवों पर प्रशासन की नजर
मिर्जापुर में बाढ़ के लेकर तैयारियां तेज 404 गांवों पर प्रशासन की नजर
Mirzapur Flood Protection :मिर्जापुर जिला प्रशासन ने बाढ़ से बचाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए जिले की दो तहसील क्षेत्रों के 404 गांवों को चिन्हित किया गया है. इसके साथ ही अभी से बचाव के लिए लोग जिला स्तर पर फ्लड स्टीयरिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है.
मुकेश पाण्डेय/मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बारिश का मौसम शुरु हो जाने के बाद बाढ़ से बचाव की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. बाढ़ से राहत के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. बाढ़ चौकी पर ठोस इंतजाम के साथ ही बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन लाइट टॉवर लगाएगी. इससे बाढ़ की स्थिति पर नजर रखा जा सकेगा. मिर्जापुर जिले की 2 तहसील सदर और चुनार से गंगा नदी गुजरी है. जिले में कुल 10 नदियां हैं, इनमें कर्णावती, लोहंदी व खजूरी नदी भी जाकर समाहित हो जाती है. बारिश के बाद गंगा नदी उफान पर आ जाती है. जिला प्रशासन ने बाढ़ से राहत को लेकर इस बार पहले से तैयारी में जुट गया है.
404 ग्राम पंचायतें बाढ़ से होती हैं प्रभावित
मिर्जापुर जिले में बाढ़ से कुल 404 ग्राम पंचायतें प्रभावित होती हैं. इनमें सबसे ज्यादा सदर तहसील के 220 गांव और चुनार के 184 गांवों में बाढ़ का असर रहता है. बाढ़ के बाद राहत पहुंचाने के लिए 37 बाढ़ चौकियां बनाई जाएंगी. सदर तहसील में 14 और चुनार में 23 बाढ़ चौकी बनाई गई हैं. इन चौकियों पर दवा के साथ राहत सामग्री भी उपलब्ध है. जहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. 8-8 घंटे के शिफ्ट में इनकी ड्यूटी रहेगी. इस बार अभी से ही सभी बाढ़ चौकियों को एक्टिव कर दिया गया है.
प्रकाश के लिए लगेंगे 10 लाइट टॉवर
जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नजर रखने के लिए 12 वॉच टॉवर बनाएं जाएंगे. इन टॉवर से पूरे क्षेत्र में नजर रखी जाएगी. इनमें सदर तहसील में 3 और चुनार तहसील में 9 टॉवर लगाए जाएंगे. इसके अलावा 76 लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेज दिया गया है. मुहर लगने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा.
कंट्रोल रूम को लेकर एडीएम ने बताया
एडीएम शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि बाढ़ से सिटी, कोन, जमालपुर, छानबे, मझवां, नारायनपुर, सीखड़, पहाड़ी विकास खंड के गांव में समस्या होती है. समय से पहले तैयारी पूरी कर ली गई है. बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है. बाढ़ नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 05442-220188 या चुनार में स्थापित 05442-222413 पर सूचना दे सकते हैं. बाढ़ चौकी की वायरलेस भी उपलब्ध कराई जाएगी.
Tags: Local18, Mirzapur City News, Mirzapur News TodayFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 09:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed