मेघालय के गिरफ्तार भाजपा नेता पर लगा नया आरोप फिर से पुलिस हिरासत में भेजा गया
मेघालय के गिरफ्तार भाजपा नेता पर लगा नया आरोप फिर से पुलिस हिरासत में भेजा गया
मराक पर अपने इसी फार्महाउस से देह व्यापार का गिरोह चलाने का आरोप है. मराक को देह व्यापार का गिरोह चलाने के आरोप में 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.
शिलॉन्ग. मेघालय में वेस्ट गारो हिल्स जिले की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बर्नार्ड एन मराक के फार्महाउस से मिली विस्फोटक सामग्रियों से जुड़े एक मामले में बृहस्पतिवार को उन्हें छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. मराक पर अपने इसी फार्महाउस से देह व्यापार का गिरोह चलाने का आरोप है. मराक को देह व्यापार का गिरोह चलाने के आरोप में 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.
बहरहाल, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एक अन्य मामले में उन्हें बुधवार रात जिला जेल से फिर से गिरफ्तार किया गया. उन्हें अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें फिर से पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने 22 जुलाई को मराक द्वारा कथित तौर पर संचालित एक ‘वेश्यालय’ पर छापा मारकर छह नाबालिग बच्चों को बचाने के साथ 73 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान करीब 400 बोतल शराब तथा 500 से अधिक कंडोम बरामद किए गये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, MeghalayaFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 16:11 IST