पीएम मोदी ने जिस वंदे भारत को दिखाई थी हरी झंडी उसी में लड़की से बदसलूकी
पीएम मोदी ने जिस वंदे भारत को दिखाई थी हरी झंडी उसी में लड़की से बदसलूकी
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में चलती वंदे भारत में हंगामा हो गया. मेरठ से लखनऊ के बीच चली वंदे भारत ट्रेन पहले ही दिन विवादों में आ गई. यहां भाजपी कार्यकर्ताओं पर एक लड़की से बदसलूकी करने का आरोप है.
मेरठः पहले दिन मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन में लड़की से बदसलूकी की गई. इस ट्रेन को पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. कुछ देर बाद ट्रेन के भीतर बवाल मच गया. आरोप है कि बीजेपी के नेता ने लड़की से बदसलूकी की है. कड़ी मशक्कत के बाद आरपीएफ और सुरक्षाकर्मियों ने हालात पर काबू पाया.
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में लड़की से बदसलूकी हुई है. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. सुरक्षा गार्डों ने किसी तरह से स्थिति पर काबू पाया. पीएम मोदी ने थोड़ी देर पहले हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को लखनऊ रवाना किया था. बताया जा रहा है कि ट्रेन के रवाना होते ही लड़की से बदसलूकी की गई. आरोपी भाजपा नेता बताया जा रहा है. लड़की का कहना है कि मैं खाना लेने जा रही थी. तभी मैं एक कोच से गुजरी, तो वहां कुछ लोगों ने निकलने से रोक दिया. मेरे साथ बदसलूकी की.
यह भी पढ़ेंः Jharkhand News: चंपई सोरेन के बाद झामुमो को एक और झटका, लोबिन हेम्ब्रम बीजेपी में शामिल, कई नेता रहे मौजूद
लड़की और उसके भाई का आरोप है कि भाजपा नेताओं ने बार-बार वहां से निकलने से मना किया. जबकि, वह सिर्फ खाना लेने के लिए गई थी. पहले उसे जाने से रोका, फिर जब वह खाना लेकर लौट रही थी. तब उसके साथ बदसलूकी की गई. लड़की ने इसका विरोध किया, तो हंगामा मच गया. यह इतना बढ़ गया कि आरपीएफ टीम तत्काल कोच में पहुंच गई और स्थिति पर काबू किया गया.
बता दें कि वंदे भारत 7 घंटे 10 मिनट में लखनऊ पहुंचेगी. ट्रेन में स्कूल छात्र और अन्य यात्री सवार हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई है. उन्होंने कहा था कि आज उत्तर से दक्षिण तक देश की विकास यात्रा में एक और अध्याय जुड़ रहा है. आज से मदुरई-बेंगलुरु, चेन्नई-नागरगोई और मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेनों की सेवा शुरू हो रही है.
Tags: Meerut news, UP news, Vande bharatFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 17:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed