40 रुपये में ली ट्रेनिंग फैशन डिजाइर बन कमा रहे हैं बंपर ITI का खास कोर्स
40 रुपये में ली ट्रेनिंग फैशन डिजाइर बन कमा रहे हैं बंपर ITI का खास कोर्स
Fashion Designing Training: 40 रुपये में आज क्या आता है. लेकिन आप चाहें को 40 रुपये में कुछ नया सीख सकते हैं. आईटीआई से आप 40 रुपये में कोर्स कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
विशाल भटनागर/ मेरठ: आईटीआई का नाम लेते ही हम लोग इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल सहित अन्य प्रकार की ट्रेंड के बारे में सोचने लगते हैं. लेकिन बदलते दौर में कई तरह से आईटीआई में नए-नए ट्रेड संचालित की जा रहे हैं. इसमें कहीं ना कहीं छात्राओं को रुझान भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ गया है. इसके माध्यम से छात्राएं नए-नए कीर्तिमान हासिल कर रहे हैं. जी हां, यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आईटीआई से संबंधित फैशन डिजाइनिंग ट्रेड़ में अध्ययन करने वाली छात्राएं अब जो डिजाइनिंग आधारित ड्रेस तैयार कर रही हैं उनको मॉडल भी काफी पसंद कर रही हैं.
छात्राओं को मिलते हैं डिजाइन के ऑर्डर
हस्तिनापुर राजकीय आईटीआई में छात्राओं को फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में अध्ययन कराने शिक्षक मोहित ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि फैशन डिजाइनिंग ट्रेंड में अध्ययन करने वाली छात्रों द्वारा जो ड्रेस तैयार की जा रही है. उन सभी की ड्रेस को मॉडल द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि मिसिज इंडिया नेहा सिंह द्वारा जो ड्रेस पहनी गई थी. वो ड्रेस यही की छात्रा स्वाति द्वारा ही तैयार की गई थी. इसी तरह से प्रिया पवार सहित अन्य मॉडल भी यहां की ड्रेस पसंद कर रही है. वह तो यह भी कहते हैं कि कई वेब सीरीज में भी यही कि तैयार हुई ड्रेस पहनी गई है.
छात्राओं के हुनर को मिल रही है पहचान
मोहित बताते हैं की तेजी से अब आईटीआई में फैशन डिजाइनिंग के प्रति क्रेज बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से मॉडल भी यहां की ड्रेस को पहनने लगी है. उसे छात्राओं के हुनर को एक विशेष पहचान मिल रही है. उन्होंने बताया की काफी तो ऐसी छात्राएं हैं, जिन्होंने यहां से अध्ययन कर अपने बुटीक भी खोल लिए हैं. यही नहीं कई छात्राएं तो रैंप वॉक पर भी अपनी ड्रेस का प्रदर्शन करते हुए नजर आती हैं.
40 रुपए महीने में मिलती है ट्रेनिंग
बताते चलें की आईटीआई से फैशन डिजाइनिंग की ट्रेनिंग करने के लिए बेहद कम शुल्क में मिलती है. छात्रों के लिए यह फैसिलिटी उपलब्ध है. यहां से आईटीआई करने वाली छात्राओं को 40 रुपए महीने की ही फीस शुल्क अदा करनी होती है. उसमें एससी एसटी की छात्राओं के लिए वह भी निशुल्क है.
Tags: Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 14:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed