हाईटेक सुविधाओं से लैस हुआ युपी का यह अस्पताल मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ में गंभीर रूप से जले हुए मरीजों को भी आधुनिक सुविधाओं के बीच में मेडिकल कॉलेज में इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही बेहद कम चार्ज पर प्लास्टिक सर्जरी भी करा सकेंगे. दो ओटी के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस 6 आईसीयू बेड एवं 20 जनरल बेड का वार्ड बनाया गया है.

हाईटेक सुविधाओं से लैस हुआ युपी का यह अस्पताल मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा
मेरठ. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ में मरीजों को शासन के दिशा-निर्देश पर आधुनिक सुविधाओं के बीच बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी कड़ी में जल्द ही गंभीर रूप से जले हुए मरीजों को भी आधुनिक सुविधाओं के बीच में मेडिकल कॉलेज में इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. मरीजों को इलाज कराने के लिए दिल्ली या फिर प्राइवेट अस्पतालों के भरोसे रहना नहीं पड़ेगा. एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं मिल सकेंगी. इसके लिए लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में स्पेशल बर्न यूनिट स्थापित कर दी गई है. मरीज को बेहतर उपचार देने पर फोकस लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता ने लोकल 18 को बताया कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए विभाग का फोकस रहता है. मरीज को पहले भी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही थी. लेकिन देखने को मिला था कि मरीजों को इधर से उधर जाने में काफी परेशानी होती थी. ऐसे में अब हर तरह की सुविधा एक ही स्थान पर मिल सकेगी. ओटी में मरीजों को बेहतर उपचार के बाद वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. वहीं इसके पास ही रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट एवं केंद्रीय प्रयोगशाला भी है. मरीज के सैंपलों की जांच से लेकर अन्य प्रकार की जो भी रेडियोलॉजी से संबंधित जांच होगी, वह भी पास में हो जाएगी. इससे मरीजों को प्राथमिक तौर पर बेहतर उपचार सुविधा मिलेगी. हर तरह का इलाज हो सकेगा संभव डॉ. गुप्ता ने बताया कि उच्च स्तरीय विशेषज्ञ पहले ही कॉलेज के पास मौजूद है. ऐसे में गंभीर रूप से जले हुए मरीजों को भी यहां ट्रीटमेंट मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि कई बार व्यक्ति इतना जल जाता है कि उसकी प्लास्टिक सर्जरी करनी पड़ती है, वह भी यहां संभव हो सकेगा. उन्होंने बताया कि शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के अनुसार ही मरीज को यहां इलाज की सुविधा मिलगी. वहीं अगर प्राइवेट अस्पतालों के मुकाबले प्लास्टिक सर्जरी एवं अन्य ट्रीटमेंट की बात की जाए तो यहां ना के बराबर चार्ज लगेगा. उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग में दो ओटी की व्यवस्था की गई है. जिसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस 6 आईसीयू बेड एवं 20 जनरल बेड का वार्ड बनाया गया है. इन जिलों के मरीजों को मिलेगी राहत बताते चलें कि मेरठ मेडिकल कॉलेज हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बागपत, मुजफ्फरनगर सहित अन्य जिलों के लिए एक वरदान है. यहां सभी मरीज आधुनिक सुविधाओं के बीच अपना ट्रीटमेंट करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में आगे से झुलसे लोगों को तुरंत इलाज की सुविधा मिल जाएगी. Tags: Health Facilities, Local18, Meerut news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 15:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed