अयोध्या में बुलडोजर एक्शन पर बोले सांसद अरुण गोविल कहा- माफी बिलकुल नहीं

Meerut News: सांसद अरुण गोविल ने कहा है कि जघन्य कृत्य करने वालों पर सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई होनी चाहिए. माफी तो बिलकुल नहीं मिलेगी, अयोध्‍या में बुलडोजर एक्‍शन सही हुआ है. उन्‍होंने कहा कि मेरठ को साफ-सुथरा शहर बनाना है.

अयोध्या में बुलडोजर एक्शन पर बोले सांसद अरुण गोविल कहा- माफी बिलकुल नहीं
मेरठ. अयोध्या में आज हुए बुलडोज़र एक्शन को लेकर मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी जघन्य कृत्य करने वालों पर एक्शन होना ही चाहिए. बलिया लखनऊ में पुलिसकर्मियों पर हुए एक्शन पर सांसद ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर मेनटेन करने के लिए ही पुलिसकर्मी हैं. अगर पुलिसकर्मी अपनी नौकरी ढंग से नहीं कर रहे हैं तो एक्शन होना ही चाहिए. उन्‍होंने कहा कि हम सबको मिलकर मेरठ को साफ-सुथरा शहर बनाना है और इसके लिए वे खुद पहल करेंगे. जाति के मामले में राहुल गांधी पर सांसद अरुण गोविल ने तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि जाति बताने में राहुल गांधी को शर्म क्यों आ रही है. कोई भी आरटीआई लगाएगा आपकी जाति पूछ लेगा. सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी अरुण गोविल ने शाब्दिक प्रहार किया है. बड़ा विरोधाभास है जब अपने ऊपर बात होती है तो बात दूसरी तरीके से ली जाती है. जया बच्चन के संसद में रैवेये पर सांसद अरुण ने कहा कि सपा के लोगों का सो कॉल्ड मनोबल थोड़ा बढ़ गया है; बिना सोचे-समझे बयान आ रहे हैं. सांसद ने यूपी में नज़ूल बिल को लेकर भी अपना बयान दिया. कहा अऩाधिकृत कब्ज़ा तो नहीं होना चाहिए. ये भी पढ़ें: Jamui News: स्‍कॉर्पियो में सवार थे खाकी वर्दी में 8 जवान, पुलिस ने रोका तो सामने आई चौंकाने वाली हकीकत स्वच्छता की पहल होगी, सबसे पहली झाड़ू मैं उठाएंगे अरुण गोविल वहीं मेरठ के विकास को लेकर सांसद अरुण गोविल ने कहा कि मेरठ को इंदौर जैसा बनाना है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता की पहल में सबसे पहली झाड़ू वो उठाएंगे. स्वच्छ मेरठ को लेकर मुहिम चलाएंगे. कूड़े के पहाड़ को समाप्त करने के लिए प्लानिंग चल रही है. मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात पर गोविल ने कहा कि मुख्यमंत्री से शहर के सीवरेज को लेकर चर्चा हुई. सोलह किलोमीटर की एलिवेटेड रोड की डिमांड की. चौधरी चरण सिंह विवि को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा  दिए जाने पर चर्चा हुई. स्पोर्ट्स स्टेडियम को लेकर भी सीएम से वार्ता हुई है. सांसद गोविल ने कहा कि रेल मंत्री से मुलाकात कर मेरठ सिटी स्टेशन के नवीनीकरण को लेकर चर्चा हुई है. Tags: Arun Govil, Meerut city news, Meerut Latest News, Meerut news, Meerut news today, UP BJP, UP politicsFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 16:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed