The News Checker Fact Check: सोशल मीडिया पर बहुजन समाज पार्टी-बीएसपी सुप्रीमो मायावती का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील करती नजर आ रही हैं. हालांकि, जांच में पाया कि यह मायावती के भाषण का एडिटेड वीडियो है. असल में वह भाजपा और आरएसएस पर निशाना साध रही थीं. मायावती द्वारा बोले गए वाक्यों के बीच में से “तो आप पर मोदी जी का बहुत कर्ज है” ये वाक्य हटा दिया गया है. इसके अलावा, आगे और पीछे वाले हिस्से को भी हटाकर वीडियो को शेयर किया गया है.
वायरल वीडियो करीब 15 सेकेंड का है, जिसमें वह कहती नज़र आ रही हैं कि “श्री नरेंद्र मोदी जी ने तो आपको फ्री में राशन दिया है, तो आप ये जो कर्ज है तो इस चुनाव में आपको अदा करना है वोट के रूप में, बीजेपी को वोट देकर आपको ये कर्ज अपना अदा करना है”. वीडियो में एक टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है “अब तो मायावती ने भी कर दी भाजपा को वोट देने की अपील.
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले उसमें बोले जा रहे शब्दों की मदद से कीवर्ड सर्च किया. इस दौरान तीन दिन पहले 4 मई को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली.
इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 4 मई, शनिवार को आगरा में जनसभा के दौरान मायावती ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि गरीब लोग जिन्हें भाजपा ने थोड़ा राशन दिया. अब ये लोग कह रहे हैं कि फ्री राशन लिया है तो उसका कर्ज वोट देकर देना होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह राशन पीएम मोदी ने फ्री में नहीं दिया, बल्कि यह लोगों के टैक्स का पैसा है.
Newschecker ने आगरा की इस जनसभा का वीडियो खोजा. जांच के दौरान मायावती के फेसबुक अकाउंट से 4 मई को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. करीब 33 मिनट के इस वीडियो में 23 मिनट से वायरल वीडियो वाला हिस्सा मिला.
इस लंबे वीडियो में मायावती यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि “आप लोगों को मालूम है कि जब यहां असेंबली का चुनाव हुआ तो असेंबली के चुनाव में भी और अब लोकसभा के चुनाव में भी. पूरे देश में जो गरीब लोग हैं, जिनको इन्होंने फ्री में थोड़ा राशन आदि दिया है खाद्य सामग्री दी है. तो उसके एवज में इन्होंने असेंबली के चुनाव में भी लोगों को गुमराह करने के लिए और अब लोकसभा आम चुनाव में भी बीजेपी और आरएसएस के लोग अपने कंधे पर थैला टांग कर गांव-गांव में घूम रहे हैं और क्या कह रहे हैं कि देखो श्री नरेंद्र मोदी जी ने तो आपको फ्री में राशन दिया है, तो आप पर मोदी जी का बहुत कर्ज है तो आप ये जो कर्ज है, इस चुनाव में आपको अदा करना है वोट के रूप में. बीजेपी को वोट देकर आपको ये कर्ज अपना अदा करना है”.
आगे वह यह भी कहती नजर आ रही हैं कि “लेकिन मैं अपने ऐसे सभी गरीब लोगों को कहना चाहती हूं कि वर्तमान में केंद्र की जो भाजपा सरकार ने जो गरीब लोगों को थोड़ा फ्री में राशन आदि दिया है. वो कोई बीजेपी ने अपनी जेब से नहीं दिया है, श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी जेब से नहीं दिया है, बल्कि आप लोग जो सरकार को टैक्स देते हैं उस पैसे से यह दिया जा रहा है”.
इसी दौरान मायावती के फेसबुक अकाउंट से किया गया एक पोस्ट भी मिला, जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो को लेकर चुनाव आयोग से कारवाई करने की भी मांग की थी.
मायावती ने अपने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा था कि “सर्वविदित है कि आज आगरा की विशाल चुनावी जनसभा सहित अपनी सभी जनसभाओं में केन्द्र द्वारा थोड़ा फ्री राशन देकर वोट मांगने की चुनावी चाल की निन्दा करती हूं कि यह कोई उपकार नहीं बल्कि यह लोगों के टैक्स का ही धन है जो जनता पर खर्च हो रहा है. अतः ऐसे हथकंडों से सावधानी जरूरी है. फिर भी अब इसको लेकर पूरी तरह से गलत व फेक वीडियो बनाकर भाजपा के पक्ष में प्रचारित करने का बेहद अनुचित राजनीतिक प्रयास किया जा रहा है, जिसके सम्बंध में पुलिस व चुनाव आयोग को भी तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत”.
(This story was originally published by newschecker.in . Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by jharkhabar.comindia.com staff)
Tags: Fake news, Latest viral video, Loksabha Elections, Mayawati, Viral PhotoFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 15:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed