राजभर का बड़ा बयान कहा- हम अब बगावत करेंगे धोखेबाजों को नहीं छोड़ूंगा

UP Politics Big Update : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि जिन लोगों ने चुनाव में हमें धोखा दिया है; उनको सबक सिखाया जाएगा. उनके खिलाफ खुली बगावत होगी. ऐसे सभी धोखेबाजों को खोजा जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि गठबंधन में हमारी पार्टी ने ईमानदारी से काम किया है.

राजभर का बड़ा बयान कहा- हम अब बगावत करेंगे धोखेबाजों को नहीं छोड़ूंगा
अभिषेक राय मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के घोसी लोकसभा क्षेत्र के रसड़ा विधानसभा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समीक्षा बैठक करते हुए बड़ा बयान दे दिया है. ओमप्रकाश राजभर ने सिंबल बदलने का फैसला ले लिया है और छड़ी को दिमाग से निकाल देना है वही बिना नाम ले भाजपा नेताओं को कहा कि अब बदला लेने का समय आ गया है. मेरी कलम नहीं रुकेगी. जो लोग घोसी लोकसभा में धोखा दिए हैं; उनको नहीं छोड़ूंगा. उनके बारे में खुलकर बोलूंगा; बगावत करुंगा. ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप बोलना सीखो, क्या बात करते हो. हमारी पार्टी ईमानदारी से जहां से वह लड़ा उसको वोट दिया. गठबंधन के तमाम बड़े नेता गठबंधन धर्म निभाना नहीं जानते. हम लोगों ने 100% गठबंधन धर्म का पालन किया. जिन लोगों ने हमारे गठबंधन को नकार दिया है; उन लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है. आप लोग बोलना सीखो. हम अब खुली बगावत करेंगे. ईमानदारी से कोई गठबंधन धर्म निभाया तो.. ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम टाइम का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे लोगों को हम दवाई करने जा रहे हैं जो लोग अच्छे और ईमानदार बना रहे थे. गाड़ी में अपने लोगों से बैठकर कह रहे थे कि इधर वोट नहीं करना है उधर वोट करना है. ऐसे लोगों को हम लोगों ने चिन्हित कर लिए हैं ऐसे लोगों को हम खोज रहे हैं. मेरी कलम जब चलेगी तो किसी की बात नहीं सुनेगी चाहे कोई भी हो. हमारे एनडीए गठबंधन के सभी साथी कह रहे हैं कि ईमानदारी से कोई गठबंधन धर्म निभाया तो ओमप्रकाश राजभर ने निभाया है. उसकी पार्टी का नाम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी है. हम लोगों को अपना सिंबल बदलना है, अपने दिमाग से छड़ी को निकाल देना ऐसी स्थिति में हम लोगों ने फैसला लिया है कि हम लोगों को अपना सिंबल बदलना है. कार्यकर्ता बैठक में नया निर्णय सब ने उठाया है. हम लोगों को अपने दिमाग से छड़ी को निकाल देना है उसका नाम नहीं लेना है. आगे आने वाले दिनों में चुनाव आयोग का जो सिंबल घोषित होता है; उस पर हमें ध्‍यान देना है. सिंबल बदलने का टाइम आ गया है. Tags: Ghosi lok sabha election, Om Prakash Rajbhar, Omprakash Rajbhar, OP Rajbhar, Suheldev Bharatiya Samaj Party, UP news, UP politics, UP Politics Big UpdateFIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 03:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed