कभी घराती कभी बाराती…अटेंड करता था बेगानी शादी इस काम को देता था अंजाम

Mathura Latest News: यूपी के मथुरा में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. वह सजधज कर बेगानी शादियों में जाता था. कभी घराती, तो कभी बाराती बनकर शादी समारोह में शामिल होता था. उसके साथ ही उसके दो और साथी भी शादी में जाते थे. उनका पूरा गैंग शादी में जाकर ऐसे काम को अंजाम देता था कि पुलिस ने उसे तलाश कर रही थी. विस्तार से पढ़िए पूरी खबर...

कभी घराती कभी बाराती…अटेंड करता था बेगानी शादी इस काम को देता था अंजाम
मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा से पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. वह अक्सर सूट-बूट पहनकर बेगानी शादियां अटेंड करता था. वह बिन बुलाया मेहमान शादी में कभी घराती, कभी बाराती…कभी मेहमानी तो कभी मेजबानी करता था. ऐसा करने वाला वो अकेला नहीं बल्कि उसका पूरा गैंग है. जो शादियों में जाकर चोरी करते हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मथुरा में रिफायनरी पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है. एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत एसओजी की टीम की मदद से रिफाइनरी पुलिस ने एक विजय सिंह उर्फ पप्पू नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसने टाउनशिप इलाके के बृजरानी मैरिज होम में 20 अप्रैल को हुई लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वह एक गैंग का शातिर चोर है. पुलिस ने उसके कब्जे से 17 लाख 85 हजार रुपए बरामद किए हैं. यह भी पढ़ेंः जूता व्यापारी के घर मिला इतना कैश, गिनते-गिनते हो गई आधी रात, IT अफसर भी रह गए हैरान, जांच जारी एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि मैरिज होम में हुई चोरी की घटना के बाद जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए थे. जिसके बाद इस शातिर चोर की पहचान की गई. यह मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कड़िया सासी का रहने वाला विजय सिंह उर्फ पप्पू है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसके दो साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस चोरी में आरोपी के साथ शामिल एक महिला मोना और मोनू नामक चोर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं. एसपी सिटी अरविंद कुमार ने कहा कि मैरिज होम में हुई चोरी के खुलासे के अलावा एसबीआई बैंक से हुई है. एक लाख की चोरी की घटना इस चोर ने कबूल की है. पुलिस ने इसके पास से 17 लाख 85 हजार रुपये के रकम बरामद की है. आरोपी की अन्य अपराधों में संलिप्तता हो सकती है. इस वजह से उससे पूछताछ की जा रही है. तो वहीं उसके साथियों की भी तलाश जारी है. Tags: Mathura news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 12:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed