मथुरा में यहां है भतरौंड बिहारी मंदिर भगवान श्रीकृष्ण से है खास कनेक्शन

भतरौंड बिहारी मंदिर के सेवायत पुजारी श्री संत दास महाराज ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली वृंदावन को कहा जाता है. कृष्ण की गोचारण की लीला स्थल भी कहा जाता है. यहां भगवान कृष्ण ने गोचारण लीला को किया, तो वहीं एक ओर श्री कृष्ण भतरौंड बिहारी नाम से प्रसिद्ध हुए. इस लीला का सीधा संपर्क यहां के पंडितों से है.

मथुरा में यहां है भतरौंड बिहारी मंदिर भगवान श्रीकृष्ण से है खास कनेक्शन
मथुरा. भगवान श्री कृष्णा 6 दिन के थे, तभी से उन्होंने लीला करना शुरू कर दिया था. ब्रज में 6 दिन के कान्हा ने अनेकों लीलाओं को रच दिया था. ब्रज का कण-कण कान्हा की इन लीलाओं से आज भी ओत-प्रोत नजर आता है. कृष्ण की लीलाओं का बखान भागवत में भी मिलता है. भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली वृंदावन को कहा जाता है. कृष्ण की गोचारण की लीला स्थल भी कहा जाता है. यहां भगवान कृष्ण ने गोचारण लीला को किया, तो वहीं एक ओर श्री कृष्ण भतरौंड बिहारी नाम से प्रसिद्ध हुए. गोचारण के दौरान सखियों ने लाया था भात द्वापर काल से यह स्थान अशोक वन के नाम से जाना जाता है. इस अशोक वन में श्री कृष्ण ने सखा के साथ गोचारण लीला और भतरौंड बिहारी लीला किया था. भतरौंड बिहारी मंदिर के सेवायत पुजारी श्री संत दास महाराज ने बताया कि यहां पर भगवान श्री कृष्ण ने लीला की है. उस लीला का सीधा संपर्क यहां के पंडितों से है. उन्होंने लीला का बखान करते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्ण गोचारण के लिए यहां से निकले थे. तभी सखियां रास्ते में मिल जाती है. सखियों ने जब पूछा तो श्रीकृष्ण ने कहा कि हम गोचारण के लिए जा रहे हैं. तब सखियां कहा कि हम भात लेकर आएंगे. उत्तर दिशा की आरे जाने की बात कह श्री कृष्णा निकल गए. कृष्ण पर भड़क गया था उनका सखा मंगल मधु भतरौंड बिहारी मंदिर के सेवायत पुजारी श्री संत दास महाराज ने बताया कि श्री कृष्ण उत्तर दिशा में ना जाकर दूसरी दिशा में चले गए. गोपियों और उनकी सखियां जब भात लेकर आईं, तो उन्हें उत्तर दिशा में ढूंढने लगी. वहीं कृष्ण के सखा उनसे कहने लगे कि हमें भूखासुर परेशान कर रहा है. हमारे भोजन का प्रबंध करो. मंदिर के महंत ने बताया कि मधु मंगल नाम का एक सखा कृष्ण के साथ हुआ करता था. कृष्ण में मधु मंगल और अपने सखाओं को हवन करने की बात कहकर पंडितों के पास भात लेने के लिए भेजा. लेकिन, पंडितों ने उन्हें डांटकर भगा दिया. कृष्ण के पास जब लौट कर सखा आए, तो उन्होंने कहा कि हमारा खाना हमें दो. मधु मंगल ने कहा कि तुम्हारे लिए अंगार लेकर आए हैं खा लो. Tags: Local18, Lord krishna, Mathura news, UP news, VrindavanFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 14:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed