महोबा में आसमान से बरस रही आग हीट वेव से 2 दिन में 8 लोगों की मौत

UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश के महोबा में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. हीट वेव के चपेट में आने से पिछले 48 घंटे में 8 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि इस समय यहां का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार हो चुका है.

महोबा में आसमान से बरस रही आग हीट वेव से 2 दिन में 8 लोगों की मौत
महोबा. बुन्देलखंड के महोबा जिले में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी तेज गर्म हवाओं के बीच आग उगलती सूरज की किरणों ने लोगों को परेशान कर रखा है. सुबह से ही गर्मी के प्रकोप के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. जरूरतमंद नागरिक, कर्मचारी महिलाएं शरीर को ढके हुए नजर आ रही हैं. सड़कों पर पसरा सन्नाटा जिले में सूरज का पारा 48 के पार जाने का सीधा संकेत दे रहा है. स्वास्थ्य महकमा बीते रोज 05 लोगों की हीट वेव से हुई मौत को लेकर बेहद संजीदा नजर आ रहा है. यही वजह है कि स्वास्थ महकमे ने आम जनमानस को हीट वेव के संकट से बचाव को लेकर तमाम अपील कर पीएचसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पारा 48 डिग्री के पार  महोबा जिले में गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. इस समय तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार हो चुका है. बीते 2 दिनों से लगातार बढ़ते तापमान ने लोगों को जीना दूभर कर दिया है. भीषण गर्मी और आग उगलती सूरज की किरणों की चपेट में आकर महिला सहित आधा दर्जन नागरिकों की मौत हो गई है. इसमें एक ट्रक ड्राइवर, एक साधू और महिला सहित 3 अन्य ग्रामीण हीट वेव का शिकार हुए हैं. अब तक जिले में एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों की हीट वेव की चपेट में आकर मौत हो चुकी है. बढ़ते तापमान से बिजली के पोलों में आग लग रही है, तो वहीं ट्रांसफार्मर को कूलर लगाकर ठंडा किया जा रहा है. ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather: गर्मी से रायपुर बेहाल, मुंगेली में 47.3 डिग्री तापमान, हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी  हीट वेव से बचाव को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है. आम लोगों को भीषण गर्मी से बचाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने जिला अस्पताल में डॉक्टरों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं. शहर की सड़कों पर भीषण गर्मी के चलते लोग जरूरत की चीजों के लिए ही बाहर निकल रहे हैं. शहर के बुजुर्गों का मानना है कि ऐसी गर्मी पहले कभी नहीं देखी है. सूरज की गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. तो वहीं सड़क पर निकली महिलाओं ने बताया कि अधिक से अधिक पानी का प्रयोग कर और मुंह को ढक कर हम इस भीषण गर्मी से अपना बचाव कर सकते हैं. Tags: Heat Wave, Mahoba news, UP news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 15:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed