UP पेपर लीक कांड के आरोपियों की संपत्ति कुर्क ED ने लिया सख्त एक्शन जानें
UP पेपर लीक कांड के आरोपियों की संपत्ति कुर्क ED ने लिया सख्त एक्शन जानें
Lucknow news : उत्तर प्रदेश में पेपर लीक करने वालों की अब खैर नहीं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोपी राजीव नयन मिश्रा और सुभाष प्रकाश पर शिकंजा कस दिया है. इनकी चल और अचल संपत्ति कुर्क कर दी है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
लखनऊ. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनंतिम रूप से पेपर लीक मामले की मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा और सुभाष प्रकाश से संबंधित 1.02 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति कुर्क की है. ये उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा लीक और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) आरओ/एआरओ परीक्षा लीक मामले के मुख्य आरोपी हैं. यह कार्रवाई पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है. यूपी एसटीएफ सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मास्टरमाइंड राजीव नयन को अरेस्ट करने के बाद गहन पूछताछ हुई थी. इसमें उसने कबूल किया था कि उसने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में भी पेपर लीक किया था. इसके बाद अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था. नैनी प्रयागराज में आरोग्यम हॉस्पिटल का मालिक राजीव नयन ही है. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में करीब 48 लाख लोग शामिल हुए थे, लेकिन पेपर लीक के कारण इस परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. इसके बाद से पेपर लीक कांड के आरोपियों पर शिकंजा कस दिया गया है.
Tags: Directorate of Enforcement, Enforcement directorate, Hawala money, Lucknow crime news, Lucknow news, Money Laundering Case, Paper LeakFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 19:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed