1947 में देश और आज जातियों का विभाजन कर रही कांग्रेस CM योगी का बड़ा हमला

CM Yogi Adityanath News: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 1947 में देश का विभाजन करने वाली कांग्रेस का चेहरा भले ही बदला हो मगर चरित्र नहीं बदला है. आज वह वोट के लिए जातियों का विभाजन कर रही है.

1947 में देश और आज जातियों का विभाजन कर रही कांग्रेस CM योगी का बड़ा हमला
हाइलाइट्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंर्तृ ने इस दौरान 1947 में देश के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ के हजरतगंज में आयोजित विभाजन की त्रासदी की स्मृति दिवस के मौके पर मौन मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 1947 में जो कुछ भी हुआ उसकी जिम्मेदार कांग्रेस थी. आज भी उसका चरित्र नहीं बदला है. वोट बैंक के लिए कांग्रेस आज जातियों का विभाजन कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश एकत्र होकर इतिहास के उन काले अध्यायों को स्मरण कर रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इतिहास केवल अध्ययन का विषय नहीं होता है. वह एक प्रेरणा होती है.  गलतियों की परिमार्जन का और गौरवशाली क्षणों से प्रेरणा ग्रहण करने का. और विभाजन की त्रासदी हम सबको इन्हीं बातों की तरफ ध्यान आकर्षित करती है. आखिर क्या कारण था कि दुनिया का एक सनातन राष्ट्र हजारों हजार वर्ष से एक भारत रहा हो. वह भारत पहले गुलाम हुआ. विदेशी आक्रांताओं के द्वारा यहां की परंपरा और संस्कृति को रौंदा गया, तोड़ा गया और अपवित्र किया गया. इस देश को गुलाम बनाया गया और जब भारत ने अंगड़ाई ली देश के महान क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने विदेशी हुकूमत को उखाड़ फेंका तो उस समय विभाजन की त्रासदी का सामना इस सनातन राष्ट्र को करना पड़ा. 1947 में  हुआ और आज भी हो रहा है मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कौन नहीं जानता है कि अगर तत्कालीन राजनीतिक नेतृत्व दृढ़ता का परिचय देता तो दुनिया की कोई ताकत इस प्राकृतिक विभाजन को मूर्त रूप नहीं दे पाती. लेकिन दृढ़ इच्छा शक्ति का अभाव था. सत्ता का लालच था. किसी भी तरह से सत्ता प्राप्त होनी चाहिए। इसके लिए देश को ही क्यों ना दांव पर लगाना पड़े और यही हुआ. यही 1947 में भी हुआ और उसके बाद भी लगातार यही हो रहा है. जब भी इन लोगों के हाथों में सत्ता आई इन लोगों ने देश की कीमत पर राजनीति की और उसकी कीमत इस देश को और इस देश की भोली वाली जनता को चुकानी पड़ी थी और अभी भी चुकानी पड़ रही है. आज बांग्लादेश में भी वही हो रहा है मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कुछ कमजोरी ने आक्रांताओं को देश के अंदर आक्रमण करने का मौका दिया और जो गलतियां इतिहास के उस काले अध्यायों में हम सबके सामने कैद है, क्या वही गलतियां चुनाव के समय राजनीतिक दलों के द्वारा नहीं की जाती है. जाति के नाम पर विभाजन की  कथा वही है जो पहले जातीयता के नाम पर होता था, जातिवाद के नाम पर होता था. आज वही काम राजनीतिक दलों के स्तर पर जातीयता का नग्न तांडव करके फिर से किया जा रहा है. जिसका परिणाम क्या है? परिणाम आप सबके सामने है. तिथि बदली है, चेहरे बदले होंगे लेकिन घटनाओं का स्वरूप वही है जो 1947 में हुआ था.  वही तो पाकिस्तान में आज भी हो रहा है. पूर्वी पाकिस्तान कहे जाने वाला आज के बांग्लादेश में वही तो हो रहा है.  उस समय 10 लाख हिंदू एक साथ काटे गए थे. आज भी वही आगजनी, वही तोड़फोड़, वही लूटपाट, बहन और बेटियों के साथ अत्याचार. इस प्रकार की त्रासदी का दृश्य आज भी हम सबके सामने हैं और इन सब के बावजूद इस प्रकार के कार्यक्रमों को केवल एक औपचारिकता बनकर हम लोग केवल अपनी बात करने तक सीमित हो जाते हैं. आखिर कब इतिहास की गलतियों से हम सबक सीखेंगे और आज मैं आप सब से यही कहने के लिए आया हूं कि हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं जिन्होंने इतिहास के इस काले अध्यायों से पर्दा हटाने का काम किया है. बांग्लादेश में हिंदू जान की गुहार लगा रहा है डेढ़ करोड़ हिंदू कैसे आज बांग्लादेश के अंदर चिल्ला चिल्ला के अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन दुनिया का मुंह बंद है. देश के सेक्युलरिस्ट का मुंह बंद है, क्योंकि वह कमजोर है. इनको लगता है कि इनका वोट बैंक खिसक जाएगा. वोट बैंक की चिंता है, लेकिन मानवी संवेदना इनकी मर चुकी है.  मानवता की रक्षा के लिए उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकलने वाला है, क्योंकि इन्होंने आजादी के बाद उसी प्रकार के राजनीति को प्रेरित और प्रोत्साहित किया है. उसको लेकर के आगे बढ़ते रहे हैं. यह लगातार बांटों और राज करो कि राजनीति के तहत देश के अंदर कार्य करते रहे हैं. Tags: CM Yogi Adityanath, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 12:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed