अब किसान होंगे मालामालसिर्फ ये कागज लेकर पहुंचे यहां निशुल्क दीए जाएंगे इन
अब किसान होंगे मालामालसिर्फ ये कागज लेकर पहुंचे यहां निशुल्क दीए जाएंगे इन
धान गेहूं की परंपरागत खेती के साथ किसान बागवानी की भी खेती कर सकते हैं. इसके लिए समय-समय पर उद्यान विभाग बागवानी की खेती के लिए किसानों को जागरूक करता है, साथ ही उन्हें अनुदान के साथ निशुल्क योजनाओं का लाभ देकर प्रगतिशील बनाने की कवायत करता है. अमेठी में एक बार फिर उद्यान विभाग की तरफ से किसानों को प्याज की खेती के लिए निशुल्क बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. यह बीज किसानों को ज्यादा पैदावार देंगे जिससे किसान अपनी आय दुगनी कर सकते हैं.