न लगेगा कीटन रहेगा रोग का खतरा किसान अपना लें ये तरीका होगी बंपर पैदावार

रामपुर में खरीफ की मुख्य फसलें जैसे धान, मक्का, उड़द, मूंग, बाजरा एवं ज्वार की जाती हैं. इन फसलों में मुख्यतः तीन प्रकार के कीट/रोग पाए जाते हैं, जो वायुजनक, भूमिजनक एवं बीज जनक होते हैं, जिसमें से बीज जनक एवं भूमिजनक रोग से फसलों को अधिक मात्रा में नुकसान पहुंचता है.

न लगेगा कीटन रहेगा रोग का खतरा किसान अपना लें ये तरीका होगी बंपर पैदावार