खाद की बोरी में नकली खाद! किसान खुद आसानी से पता करें असली DAP की पहचान
खाद की बोरी में नकली खाद! किसान खुद आसानी से पता करें असली DAP की पहचान
How to check Fake Fertilizer: उर्वरक कृषि में फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाले रासायनिक या प्राकृतिक पदार्थ होते हैं. इनमें पौधों के लिए जरूरी पोषक तत्व जैसे नाइट्रोजन, पोटैशियम और फॉस्फोरस होते हैं. उर्वरकों के प्रयोग से मिट्टी की जल धारण क्षमता और उर्वरता में वृद्धि होती है. डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) एक ऐसा उर्वरक है, जिसमें नाइट्रोजन और फॉस्फोरस दोनों होते हैं. नाइट्रोजन पत्तियों और तनों की वृद्धि के लिए जरूरी होता है, जबकि फॉस्फोरस जड़ों के विकास, फूल और फल लगने के लिए महत्वपूर्ण है. (रिपोर्टः सिमरनजीत सिंह/ शाहजहांपुर)