यूरिया और दूसरे खाद का छोड़िए चक्कर! फसलों के लिए संजीवनी है ये घरेलू उपाय
अगर आप भी एक किसान हैं तो यह खबर आपके लिए है. घर पर प्रतिदिन प्रयोग होने वाले सामग्री के बचे हुए अवशेष अब फसलों को और बेहतर बनाने में कामयाब होंगे. बहुत आसानी से तैयार होने वाले ये उर्वरक बाजार से भी शानदार होते है. (रिपोर्ट - सनन्दन उपाध्याय)
