मिनी पंजाब के 5 धाकड़ किसानपरंपरागत खेती छोड़ हुए मालामाल
मिनी पंजाब के 5 धाकड़ किसानपरंपरागत खेती छोड़ हुए मालामाल
शहीदों की नगरी शाहजहांपुर जिसे कृषि विविधता के लिए भी जाना जाता है. यहां के किसान कई तरह की फसलें उगाकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. किसान परंपरागत खेती को छोड़कर वर्मी कंपोस्ट तैयार कर मोटी कमाई करते हैं. इसके अलावा बागवानी में भी अपना परचम लहरा रहे हैं.