राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण के वक्त घूम रहा था तेंदुआ पुलिस ने बताया सच
भारत के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक राष्ट्रपति भवन के कैंपस के पास, वह भी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक जानवर के दिखने से कई तरह की अटकलें शुरू हो गईं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया कि यह एक तेंदुआ था. इस वायरल वीडियो पर दिल्ली पुलिस की तरफ से अब सफाई आई है.

दिल्ली पुलिस ने इस रहस्य से पर्दा उठाते हुए कहा, ‘कुछ मीडिया चैनल और सोशल मीडिया हैंडल कल (रविवार को) राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के दौरान कैद एक जानवर की तस्वीर दिखा रहे हैं, जिसमें दावा किया गया है कि यह एक जंगली जानवर है.’ दिल्ली पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘ये बात सच नहीं हैं, कैमरे में कैद जानवर एक आम घरेलू बिल्ली है. कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें.’
Some media channels and social media handles are showing an animal image captured during the live telecast of oath taking ceremony held at the Rashtrapati Bhavan yesterday, claiming it to be a wild animal.
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 10, 2024
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई ने दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति भवन परिसर के अंदर सिर्फ कुत्ते और ‘घरेलू’ बिल्लियां हैं. वन विभाग के एक अधिकारी के हवाले से पीटीआई ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में किसी तेंदुए के देखे जाने की पहले कोई रिपोर्ट नहीं है और इस कारण ये सारी अटकलें निराधार हैं
Tags: Rashtrapati bhawan, Viral video