IRCTC अब करवाएगा विमान से लेह लद्दाख की यात्रा कितने में घुमाएगा जानें पूरा
IRCTC अब करवाएगा विमान से लेह लद्दाख की यात्रा कितने में घुमाएगा जानें पूरा
इन गर्मियों में अगर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको भारतीय रेलवे की ओर रुख करना चाहिए. रेल से यात्रा के लिए नहीं बल्कि हवाई यात्रा के लिए. अब आईआरसीटीसी विमान लेह लद्दाख की यात्रा करवा रहा है. इसके लिए उसने पूरा पैकेज तैयार किया है जिसमें आना- जाना दोनों शामिल हैं.
Indian Railway News Update: इन गर्मियों में अगर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको भारतीय रेलवे की ओर रुख करना चाहिए. रेल से यात्रा के लिए नहीं बल्कि हवाई यात्रा के लिए. अब आईआरसीटीसी विमान लेह लद्दाख की यात्रा करवा रहा है. इसके लिए उसने पूरा पैकेज तैयार किया है जिसमें आना- जाना दोनों शामिल हैं.
आमतौर पर रेलवे ट्रेनों से सफर के लिए पैकेज निकालता है. आईआरसीटीसी ने अपने लेह पैकेज में सात दिनों की लद्दाख यात्रा का पैकेज तैयार किया है. यह यात्रा 28 जून से 04 जुलाई के बीच होगी. लेह, शाम वैली, नुब्रा वैली, तुतुर्क, पेंगोंग लेक की यात्रा इसमें करवाई जाएगी.
अगर आप भी इस यात्रा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसे तीन तरह से अवेल कर सकते हैं. पैकेज में सिंगल के लिए 67600 रुपये देने होंगे. डबल के लिए 62650 में यह बुकिंग होगी. जबकि, ट्रिपल के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 62100 रुपये देने होंगे. यात्रा में हवाई टिकट के साथ साथ होटल घूमने, लंच और डिनर की भी व्यवस्था होगी.
इसी के साथ बता दें कि देश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए भारतीय रेलवे सुरक्षित ट्रेनों के संचालन के लिए अभियान चला रहा है. इसके तहत लोको पायलट, गार्ड को हीटवेव से बचने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.
Tags: Air Travel, Indian RailwaysFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 17:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed