हार्ट अटैक का इलाज करने में महिला डॉक्टर ज्यादा माहिर ! दिल के मामलों में मेल एक्सपर्ट फेल
हार्ट अटैक का इलाज करने में महिला डॉक्टर ज्यादा माहिर ! दिल के मामलों में मेल एक्सपर्ट फेल
Female Doctor And Heart Attack: हार्ट अटैक का खतरा हर उम्र के लोगों में तेजी से बढ़ रहा है. हार्ट अटैक आने पर तमाम लोग अपनी जान गंवा देते हैं, लेकिन सही समय पर इलाज से जिंदगी बच सकती है. इस बारे में एक दिलचस्प रिसर्च जान लीजिए.
हाइलाइट्समहिला डॉक्टर हार्ट अटैक का इलाज करें तो ठीक होने की संभावना ज्यादा होती है.एक हालिया रिसर्च में महिला डॉक्टर्स को लेकर चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं.
Female Doctors And Heart Attack: क्या आपने कभी गौर किया है कि हार्ट अटैक या अन्य दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियों का इलाज करने वाली तमाम डॉक्टर फीमेल होती हैं. अब आप कहेंगे कि इसमें कौन सी नई बात है. शायद आपको सुनकर अटपटा लगे, लेकिन हालिया स्टडी में हार्ट अटैक और महिला डॉक्टर्स को लेकर बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई है. इसमें बताया गया है कि आखिर क्यों हार्ट अटैक जैसी गंभीर कंडीशन में महिला डॉक्टर्स ज्यादा प्रभावशाली होती हैं. इस तरह की रिसर्च कुछ साल पहले भी सामने आई थी और एक बार फिर इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ेंः पुरुषों को महिलाओं की अपेक्षा कैंसर का खतरा ज्यादा, जानें वजह
महिला डॉक्टर हार्ट अटैक का इलाज करती हैं बेहतर?
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी संख्या में महिलाओं को हार्ट अटैक की कंडीशन में गलत इलाज मिलता है, जिससे उनकी मौत का खतरा 70 फ़ीसदी तक बढ़ जाता है. एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि हार्ट अटैक की महिला मरीजों को अगर फीमेल डॉक्टर ट्रीट करती हैं तो उनके ठीक होने की संभावना पुरुष डॉक्टरों की अपेक्षा 2-3 गुना होती है. इसकी बड़ी वजह दोनों डॉक्टर्स के बिहेवियर और जेंडर को बताया जा रहा है. हैरानी वाली बात यह भी है कि हार्ट अटैक के बाद पुरुष डॉक्टर अगर इलाज करें तो सर्वाइवल के चांस महिलाओं की अपेक्षा कम होते हैं. हालांकि इस मामले में अनुभवी पुरुष डॉक्टर्स का रिकॉर्ड ठीक है.
कुछ साल पहले भी एक रिसर्च आई थी सामने
इससे पहले साल 2018 में भी एक स्टडी सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि महिला डॉक्टर अगर हार्ट की महिला मरीजों का इलाज करती हैं तो उनके ठीक होने की संभावना ज्यादा हो जाती है. मेडस्टार हेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक यह स्टडी 1991 से 2010 तक अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के तमाम हॉस्पिटल में भर्ती हार्ट अटैक के लाखों मरीजों के डाटा के आधार पर की गई थी. इसमें बताया गया था कि कई कारणों की वजह से ऐसा हो सकता है कि महिला डॉक्टर्स इस मामले में पुरुषों से कहीं आगे निकल रही हैं. वैसे तो मेडिकल फील्ड में पुरुषों का हमेशा दबदबा रहा है, लेकिन हार्ट ट्रीटमेंट के मामले में लंबे समय से महिला डॉक्टर जलवा बिखेर रही हैं, जिसका फायदा मरीजों को हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः मोटापे को लेकर कहीं आपके दिमाग में तो नहीं ये बड़ी गलतफहमी?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Health, Heart attack, Lifestyle, Trending newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 16:02 IST