अगले 5 साल में HIV मचाएगा तबाही ! मौत के मुंह में समा जाएंगे 30 लाख लोग
Lancet Report on HIV: लैंसेट की हालिया स्टडी में खुलासा हुआ है कि एचआईवी के लिए होने वाली इंटरनेशनल फंडिंग में कटौती खतरनाक हो सकती है. इससे साल 2030 तक संक्रमण और मौतों का खतरा काफी बढ़ सकता है. वैज्ञानिकों ने इसे लेकर जो आंकड़े बताए हैं, वे बेहद डरावने हैं.
