दस्त होने पर बच्चे को दूध दें या नहीं कितने बार खिलाएं खाना जानें
Can child drink milk in Diarrhea: अक्सर दस्त में दूध न पीने की सलाह दी जाती है लेकिन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन की गाइडलाइंस कहती हैं कि बच्चे को एक्यूट डायरिया होने पर भी दूध बंद नहीं करना चाहिए. साथ ही उसकी एनर्जी की जरूरत को पूरा करने के लिए खाने की मात्रा भी बढ़ा देनी चाहिए.
