Land For Job Scam: लालू यादव के करीबी भोला यादव की बढ़ी मुश्किलें CBI ने जमानत का किया विरोध

Land For Job Scam: रेलवे में नौकरी के बदले घोटाले मामले में गिरफ्तार लालू प्रसाद यादव के ओएसडी रह चुके और विधायक भोला यादव की जमानत याचिका का सीबीआई ने कोर्ट में विरोध किया.

Land For Job Scam: लालू यादव के करीबी भोला यादव की बढ़ी मुश्किलें CBI ने जमानत का किया विरोध
हाइलाइट्सलालू प्रसाद यादव के पूर्व ओएसडी भोला यादव की जमानत याचिका का सीबीआई ने विरोध किया.रेलवे भर्ती घोटाले में लालू यादव और राबड़ी देवी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.बीते 27 जुलाई को भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. नई दिल्ली. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पूर्व ओएसडी भोला यादव की जमानत के मामले में सीबीआई ने राऊज एवन्यू कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया. सीबीआई ने भोला यादव की जमानत याचिका का विरोध किया. सीबीआई ने कोर्ट से कहा कि भोला यादव को अभी जमानत देने को कोई आधार नहीं है. वहीं कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 14 सितंबर को करेगा. भोला यादव की जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है. लालू यादव के साल 2004 से 2009 तक रेल मंत्री के कार्यकाल में बिना किसी विज्ञापन के कई लोगों को रेलवे में चतुर्थवर्गीय पद पर नौकरी दी गई. आरोप है कि नौकरी देने के बदले उनके या परिवार के सदस्यों से जमीन लिखवाई गई. ये जमीन राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और दिल्ली की एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर 5 सेल डीड और 2 गिफ्ट डीड के जरिए ट्रांसफर की गई. जमीन का कुल हिस्सा 1,05,292 वर्गफुट है. सर्किल रेट के हिसाब से अभी इसकी कीमत 4,39,80,650 रुपये है. बता दें कि रेलवे भर्ती घोटाले में लालू-राबड़ी सहित परिवार के चार लोग नामजद हैं. सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी उनकी दो बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव को नामजद किया गया है. इसके अलावा नौकरी पाने वाले राज कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, संजय राय, धर्मेन्द्र राय, विकास कुमार, पिंटू कुमार, दिलचंद कुमार, प्रेम चंद कुमार, लाल चंद कुमार के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि बीते 27 जुलाई को सीबीआई ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हनुमान कहे जाने वाले राजद विधायक भोला यादव को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने भोला यादव के चार ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. बीते 18 मई को सीबीआई ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वहीं मई के महीने में ही एक साथ 17 ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी. सीबीआई भोला यादव और सुनील कुमार सिंह को लालू प्रसाद यादव का राजदार मानती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CBI, Lalu YadavFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 20:26 IST