International Yoga Day: लक्षद्वीप में स्कूबा डायविंग की टीम ने अंडरवाटर किया योग देखें फोटोज

संघीय शासित राज्य लक्षद्वीप में स्कूबा डायविंग की टीम ने अनोखे अंदाज में योगासन किया. लक्षद्वीप के बंगारम में एक अंडरवाटर योग का आयोजन किया गया था.

International Yoga Day: लक्षद्वीप में स्कूबा डायविंग की टीम ने अंडरवाटर किया योग देखें फोटोज
भारत समेत दुनियाभर में 21 जून को 8वां इंटरनेशनल योगा डे मनाया गया. इस मौके पर आईटीबीपी के जवानों ने जहां बर्फ में खड़े होकर योगा किया. वहीं, संघीय शासित राज्य लक्षद्वीप में स्कूबा डायविंग की टीम ने अनोखे अंदाज में योगासन किया. लक्षद्वीप के बंगारम में एक अंडरवाटर योग का आयोजन किया गया था. भारत का सबसे छोटा संघ राज्यक्षेत्र लक्षद्वीप एक द्वीपसमूह है, जिसमें 32 किलोमीटर के क्षेत्र वाले 36 द्वीप हैं. यह एक यूनी-जिला संघ राज्य क्षेत्र है और इसमें 12 एटोल, तीन रीफ, पांच जलमग्न बैंक और दस बसे हुए द्वीप हैं. सभी द्वीपों को केरल के तटीय शहर कोच्चि से 220 से 440 किमी दूर, पन्ना अरब सागर में स्थित हैं. प्राकृतिक परिदृश्य, रेतीले समुद्र तट, वनस्पतियों और जीवों की बहुतायत लक्षद्वीप की खूबसूरती को बढ़ाती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 12:19 IST