यूपी में बारिश का कहर सीएम योगी हुए परेशान दफ्तरों में भरा पानी जानें डिटेल

Lucknow Prayagraj Rain Update : बुधवार को हुई बारिश ने यूपी के कई जिलों में कहर बरपाया है. लखनऊ में बारिश के कारण सीएम योगी को भी परेशान होना पड़ा. विधानसभा भवन, नगर निगम और महापौर निवास में पानी भर गया. वहीं चित्रकूट में आकाशीय बिजली से दो दर्जन बकरियों की मौत हो गई तो कुसैली गांव और घुरेटनपुर गांव में दो-दो लोगों की मौत हो गई.

यूपी में बारिश का कहर सीएम योगी हुए परेशान दफ्तरों में भरा पानी जानें डिटेल
लखनऊ. यूपी के कई जिलों में बुधवार को हुई बारिश ने उमस से राहत दिलाई है, लेकिन कहीं-कहीं इसके कहर ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया है. सीएम योगी आदित्‍यनाथ को भी दिक्‍कत का सामना करना पड़ा, बारिश के कारण उन्‍हें गेट नंबर 1 से जाना पड़ा. विधान भवन और हजरतगंज की सड़कों पर जलभराव के कारण हालात अफरा-तफरी के बने रहे. लखनऊ में बारिश के कारण यूपी विधानभवन परिसर, नगर निगम और महापौर निवास में जलभराव हो गया. लखनऊ की सड़कों पर पानी बहने के कारण ट्रैफिक पर इसका सीधा असर देखा गया. आगरा, मऊ, चित्रकूट, रायबरेली, लखीमपुर, सीतापुर, गोंडा आदि से भी बारिश, आकाशीय बिजली और जलभराव की खबरें आईं हैं. बुधवार दोपहर हुई बारिश के बाद लखनऊ में नजारा तेजी से बदला. नगर निगम मुख्‍यालय में पानी घुस जाने से कई विभागों के दफ्तरों में पानी भर गया. टैक्‍स विभाग, पर्यावरण, जन्‍म-मृत्‍यु प्रमाण पत्र और कंप्‍यूटर विभाग में पानी भर जाने से अफरा-तफरी रही. Tags: Lucknow news, Lucknow rain, Prayagraj Latest News, UP Rain, UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 20:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed