शिमला में धंस रही जमीन खतरे में 120 साल पुराना टैंक 15 दुकानें होंगी शिफ्ट
शिमला में धंस रही जमीन खतरे में 120 साल पुराना टैंक 15 दुकानें होंगी शिफ्ट
Shimla Local News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लगातार बारिश हो रही है. ऐतिहासिक रिज मैदान के साथ जमीन धंसने से अब यहां पर बने 120 साल पुराने पानी के टैंक को भी खतरा मंडरा गया है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लगातार बारिश की वजह से अब ऐतिहासिक रिज मैदान के पास जमीन धंसने लगी है. यहां पर रिज मैदान के साथ लगते पद्म पैलेस के ठीक नीचे बड़ी बड़ी दरारें दिख रही हैं. ऐसे में अब प्रशासन ने यहां से 15 दुकानों को खाली करवा दिया है.
दरअसल, ऐतिहासिक रिज मैदान के साथ जमीन धंसने से अब यहां पर बने 120 साल पुराने पानी के टैंक को भी खतरा मंडरा गया है. गुरुवार को शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान और एपी मेहबूब शेख, पार्षद आलोक पठानिया के साथ निरीक्षण किया और इस क्षेत्र को अनसेफ घोषित कर दुकानों को खाली करने के निर्देश दिए.
महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि रिज मैदान के के साथ लगते क्षेत्र में दरारें पड़ने की सूचना मिली थी. इसके बाद यहां पर इसका निरीक्षण करने पहुंचे हैं. यहां पर दरारें काफी ज्यादा आई हुई हैं और इस क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए हर समय कदम उठाए जाएंगे. इस क्षेत्र को अनसेफ घोषित कर यहां सभी दुकानों को खाली करने को कहा गया है, जिसके बाद यहां जयोलॉजिकल सर्वे भी किया जाएगा और इस क्षेत्र को सेफ किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पानी का टैंक है और पानी के टैंक से पानी का रिसाव होरहा है. टैंक के अंदर जाकर भी जांच की जाएगी.
पहले भी हुआ था लैंडस्लाइड
बता दें रिज के साथ लगता निचला क्षेत्र सिंकिंग जॉन में आता है. इससे पहले, रिज के गेयटी थियेटर के सामने वाला हिस्सा और तिब्बती मार्केट में भी भूस्खलन हो चुका है. इसी तरह लक्कड़ बाजार की ओर भी जगह-जगह सड़कों पर दरारें पड़ रही हैं. वहीं, अब एक हिस्सा ओर धंसने लगा है. बताया जा रहा है कि यहां टैंक निर्माण के दौरान निकला मलबा फेका गया था और उसके ऊपर ही यहां कच्ची दुकानें बना दी गई थी और अब यह जमीन लगातार धंस रही है. यहां 15 ढारेनुमा दुकानें है, जिनमें चाय और खाना मिलता है.
Tags: Himachal Pradesh Landslide, Himachal Pradesh News Today, IMD forecast, Shimla Hotel, Shimla Monsoon, Weather UdpateFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 07:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed