डॉक्टरों से भावुक अपील लौट जाओ काम पर डेंगू-मलेरिया यहां मचा रहा कोहराम
डॉक्टरों से भावुक अपील लौट जाओ काम पर डेंगू-मलेरिया यहां मचा रहा कोहराम
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर के बाद देशभर में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जारी अपने बयान में कहा है कि देश के कई हिस्सों में डेंगू और मलेरिया के मामले काफी बढ़ गए हैं. ऐसे में डॉक्टरों को जनहित में हड़ताल से वापस आ जाना चाहिए.
नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोलकाता आरजी कार हॉस्पिटल में एक महिला डॉक्टर की मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन को बंद करने का आग्रह किया है. मंत्रालय ने डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है. मंत्रालय ने शनिवार को जारी अपने एक बयान में कहा है कि सभी हेल्थ केयर वर्करों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय सुझाने के लिए एक समिति बनाई जाएगी. मंत्रालय हड़ताल पर गए डॉक्टरों को जनहित में लौटने का अनुरोध किया है. मंत्रालय ने कहा है कि देश के कई हिस्सों में डेंगू-मलेरिया ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है. ऐसे में आप हड़ताल से लौट जाएं.
कोलकाता घटना के बाद फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और दिल्ली के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने हड़ताल वापस लेने की अपील की है.
काम पर कब लौटेंगे हड़ताली डॉक्टर?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ घटना के बाद एसोसिएशनों ने कार्यस्थलों पर स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा पर अपनी चिंता के संबंध में अपनी मांगें रखी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रतिनिधियों की मांगों को सुना है और उन्हें स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों से कहा है कि सरकार स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ है और उनकी मांगों के प्रति संवेदनशील है. यह देखा गया कि 26 राज्य पहले ही अपने-अपने राज्य में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए कानून पारित कर चुके हैं. मंत्रालय अब स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक समिति गठित करने का आश्वासन दिया है. इसमें राज्य सरकारों सहित सभी हितधारकों के प्रतिनिधियों को समिति के साथ अपने सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
Kolkata Doctor Murder: कब सुधरेगा पाकिस्तान? अपना घर संभल नहीं रहा, कोलकाता डॉक्टर मामले पर भारत को कर रहा बदनाम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए आंदोलनकारी डॉक्टरों से जनहित में अपने काम पर लौटने का अनुरोध किया. झारखंड , बिहार, दिल्ली, कर्नाटक और एमपी जैसे राज्यों में डेंगू-मलेरिया के केस बढ़ने लगे हैं. हालांकि, सरकार के इस अश्वासन के बाद भी डॉक्टरों की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रया नहीं आई है.इस बीच आज सुबह 6 बजे से ही दिल्ली के सभी अस्पतालों में डॉक्टरों का हड़ताल चल रहा है.
Tags: Doctors strike, Health Minister, Union health ministryFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 15:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed