दर-दर की ठोकर खा रहा जवान कोई नहीं सुन रहा न SDM-न पुलिस

यह सेना का जवान 45 दिनों से कागज रूपी झुनझुना लेकर एसडीएम तो कभी थाने पर दौड़ रहा है. दूसरा पक्ष उससे मारपीट पर आमादा है.

दर-दर की ठोकर खा रहा जवान कोई नहीं सुन रहा न SDM-न पुलिस
अकबरपुर (मनीष कुमार वर्मा) : देश की सीमाओं की सुरक्षा करने के लिए लद्दाख ग्लेशियर पर तैनात रहने वाला सेना का एक जवान गांव में अपनी जमीन को बचाने के लिए पिछले 45 दिनों से छुट्टी लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहा है.. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जवान को सिर्फ कागजी झुनझुना थमाकर जिम्मेदार अपना पीछा छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं. यह सेना का जवान 45 दिनों से कागज रूपी झुनझुना लेकर एसडीएम तो कभी थाने पर दौड़ रहा है. थाने पर कहा जाता है कि राजस्व विभाग की टीम मजिस्ट्रेट के साथ जाएगी तो पुलिस जाएगी. जब थाना दिवस में एसडीएम और एसओ दोनों साथ मिले तो दोनों ने हाथ खड़े कर दिए और कहा कि हम जमीन कब्जा कराने नही जाएंगे और जाकर आप अपनी बाउंड्री वाल खुद करवाइये. अब जवान बाउंड्री वाल कैसे कराए, जबकि वहां दूसरा पक्ष मारपीट पर आमादा है. इसके बाद जवान जगदम्बिका प्रसाद यादव आज डीएम के दरबार में हाजिर हुआ और अपनी फरियाद सुनाई. डीएम ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पूरा मामला अम्बेडकरनगर जलालपुर तहसील क्षेत्र के जीवत खुर्रम अली गांव का है. यहां के रहने वाले जगदम्बिका प्रसाद यादव आर्मी में जवान हैं. इस समय उनकी तैनाती लद्दाख ग्लेशियर में है. उन्होंने बताया कि उनके जमीन गाटा संख्‍या 706 जो 0.093 हेक्‍टेयर की है, जिसकी न्यायालय के आदेश पर विधिक पैमाइश कर पत्थर नसब किया जा चुका है, उस जमीन पर आगे कोई विवाद न हो, इसलिए वह जमीन की बाउन्ड्रीवाल करना चाहते हैं.. लेकिन विपक्षी उनको बाउन्ड्रीवाल नहीं कराने दे रहे है. जब काम शुरू होता है तो वे लोग एकजुट होकर आकर उनको व उनके परिवार को गंदी-गंदी गालियां देते हैं एवं मारपीट पर आमादा हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर वह पिछले 45 दिनों से जलालपुर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और हल्का लेखपाल, कानूनगो के पास जाते है, लेकिन सब एक दूसरे के पास भेजते हैं और कहते हैं कि जाओ खुद बाउंड्री करवाओ. कोई बाउंड्री करवाने नहीं जाएगा. Tags: Kanpur Dehat, Kanpur Dehat News, Kanpur newsFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 17:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed