इत्र व्यापारी ने तैयार किया खास इत्रदान देखने में है बेहद आकर्षित
इत्र व्यापारी ने तैयार किया खास इत्रदान देखने में है बेहद आकर्षित
इत्र व्यापारी निशीष तिवारी बताते हैं कि उन्होंने यह खास किस्म का इत्रदान तैयार कराया है. ग्राहक इत्रदान में रखी गई बोतलों में अपने मनपसंद का इत्र भरवा सकते हैं. चार और छह बोतल में यह इत्रदान आता है.
कन्नौज: आज के आधुनिक दौर में कन्नौज के इत्र व्यापारी लगातार इत्र को और ऊंचाइयों पर पहुंचा रहे हैं. ऐसे में इत्र के साथ-साथ यहां पर इत्रदान का भी अच्छा खासा काम होता है. इत्र को सुंदरता यही इत्रदान प्रदान करता है. इसे बनाने में भी काफी मेहनत लगती है. यह खास इत्रदान शीशम की लकड़ी और तांबे के तार से तैयार किए जाते हैं. इनकी अपनी अलग खासियत होती है. कन्नौज के इत्र व्यापारी ने एक खास किस्म का इत्रदान बनवाया है, जो ग्राहकों को बहुत पसंद आ रहा है. इसकी जालीदार डिजाइन देखने में बहुत सुंदर लगता है और गिफ्ट करने के लिए यह सबसे अच्छी चीज साबित हो रही है.
इत्र व्यापारी निशीष तिवारी बताते हैं कि उन्होंने यह खास किस्म का इत्रदान तैयार कराया है, जिसमें ग्राहकों को एक सुविधा दी गई है. ग्राहक इत्रदान में रखी गई बोतलों में अपने मनपसंद का इत्र भरवा सकते हैं. चार और छह बोतल में यह इत्रदान आता है. चार बोतल वाले में एक बोतल 10 ग्राम की होगी. वहीं, 6 बोतल वाले इत्रदान में एक बोतल छह ग्राम की होगी.
गिफ्ट के रूप में ज्यादा प्रयोग
कन्नौज में हजारों साल पुराना इत्र का काम है. ऐसे में माना जाता है कि तभी से इत्रदान का भी काम चल रहा है. ऐसे में लगातार बदलते वक्त के साथ-साथ इत्र व्यापारी भी अपने आप को अपडेट कर रहे हैं. एक खास किस्म का इत्रदान बनाया है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इसकी खूबसूरती इत्र को और खूबसूरत बनाती है. गिफ्ट देने के आइटम में यह सबसे ज्यादा डिमांड में आ रहा है.
ऑनलाइन कर सकते हैं खरीदारी
4 बोतल वाले इत्रदान की कीमत 3800 रुपये होगी. वहीं, 6 बोतल वाले इत्रदान की कीमत 3200 रुपये होगी. इसमें भी ग्राहक अपनी मनपसंद का इत्र भरवा सकते हैं. इस इत्र दान को घर बैठे ऑनलाइन मंगवाने के लिए गूगल पर जाकर gaurisugandh.in पर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. या इनको व्हाट्सएप नंबर 7007895414 पर भी ऑर्डर कर सकते हैं.
.
Tags: Kannauj news, Local18FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 15:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed