हेड कॉन्स्टेबल को आया तबादले का नोटिस पढ़ते ही हुआ खुश SP ने दी जिम्मेदारी

Kannauj Latest News : कन्नौज से एक गजब खबर सामने आयी है. यहां एक हेड कॉन्स्टेबल को तबादले का नोटिस मिला. इसे पढ़ते ही वह खुशी से फूला नहीं समाया. एसपी ने उसे एसी जिम्मेदारी सौंप दी कि कई दरोगा और इंस्पेक्टर देखते रह गए... आइए जानते हैं पूरा मामला...

हेड कॉन्स्टेबल को आया तबादले का नोटिस पढ़ते ही हुआ खुश SP ने दी जिम्मेदारी
कन्नौजः कन्नौज से एक हैरान करने वाली खबर है. यहां एक हेड कॉन्स्टेबल को तबादले का नोटिस मिला. आमतौर पर लोग तबादले से परेशान रहते हैं, लेकिन यहां नोटिस बढ़ते ही हेड कॉन्स्टेबल की बांछे खिल गईं. वह बहुत खुश हुआ. क्योंकि उसे एक चौकी का इंचार्ज बनाया गया. एसपी के सामने कई दरोगा और इंस्पेक्टर थे, लेकिन हेड कॉन्स्टेबल के काम से खुश होकर उसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. गौरतलब है कि पुलिस के बारे में किसी की सामान्य समझ कहती है कि कंधे पर दो स्टार लगाने वाले दरोगा को ही किसी चौकी का प्रभारी बनाया जाता है. लेकिन कन्नौज जिले में गुरुवार को एक हेड कॉन्स्टेबल को चौकी का चार्ज दिया गया तो हर कोई चौंक गया. एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि फील्ड में कई कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल बेहतरीन काम करते हैं. उनकी पढ़ाई का स्तर भी अच्छा है. ऐसे में जड़ता तोड़ने के लिए एक एचसीपी को चार्ज दिया गया है. यह एक प्रयोग है. यह भी पढ़ेंः UP Uttarakhand Live News: हाथरस भगदड़ की जांच के लिये आज पहुंचेगा न्यायिक आयोग, अमरोहा में बारिश से गिरा मजदूर का मकान कन्नौज एसपी अमित कुमार आनन्द दो दिन पहले किये गये इस तबादले को लेकर चर्चा में हैं. एसपी ने एक हेड कॉन्स्टेबल को ईमानदारी और फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने कारण बड़ा ईनाम दिया है. एसपी ने हेड कॉन्स्टेबल को चौकी का इंचार्ज बनाकर भेजा है. एसपी के सामने कई दरोगा थे जिन्हें चौकी इंचार्ज बनाया जा सकता था, लेकिन सबको चौंकाते हुए हेड कॉन्स्टेबल को ही इंचार्ज बना दिया. उन्होंने दो दिन पहले 2 पुलिस कर्मियों के तबादले किये थे. जिनमें गुरसहायगंज कोतवाली में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुधीर सिंह भी शामिल थे. बताते हैं कि जिले में पहली बार किसी कप्तान ने हेड कॉन्स्टेबल को चौकी का चार्ज दिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो चौकी इंचार्ज बनाये गये हेड कॉन्स्टेबल के अच्छे कामों का आंकलन करने के बाद एसपी ने उसे ये जिम्मेदारी दी है. चौकी इंचार्ज बनाये गए हेड कॉन्स्टेबल सुधीर सिंह का जनता से मिलनसार रवैया और कोतवाली आने वाले हर फरियादी को संतुष्ट करने पर एसपी ने उन्हें चौकी की कमान सौंप ईनाम दिया है. हेड कॉन्स्टेबल के अलावा गुरसहायगंज कोतवाली के ही एसआई चंद्रभान सिंह को भी चौकी की जिम्मेदारी दी गयी है. चंद्रभान को सदर कोतवाली की मेहंदीघाट चौकी का प्रभारी बनाया गया है और हेड कॉन्स्टेबल सुधीर सिंह को सदर को चिरैयागंज चौकी का इंचार्ज बनाकर भेजा गया है. Tags: Kannauj news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 14:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed