पहलवानी करते-करते बने DSP अब संभल हिंसा में पैरों में लग गई गोली!
पहलवानी करते-करते बने DSP अब संभल हिंसा में पैरों में लग गई गोली!
Sambhal DSP Story: IAS PCS की सरकारी नौकरी पाने में जितनी मशक्कत है. उतनी ही मेहनत उसी तरह की मेहनत उसकी जिम्मेदारियां निभाने में भी होती है. अक्सर इस दौरान कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है.हम आपको एक ऐसे ही अधिकारी की कहानी बताने जा रहे हैं, जो डीएसपी (DSP) बने. हाल ही में संभल में हुई हिंसा के दौरान उनके पैरों में गोली लग गई. आइए जानते हैं कौन हैं ये डीएसपी?
Sambhal DSP Story: उत्तर प्रदेश के संभल में जब जामा मस्जिद को लेकर विवाद हुआ, तो इस घटना में एक डीएसपी के पैरों में भी गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गए. इस डीएसपी का नाम है अनुज कुमार चौधरी. uppolice.gov.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अनुज कुमार चौधरी मुजफफरनगर जिले के रहने वाले हैं. वह अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में देश का मान बढ़ा चुके हैं.
जीत चुके हैं कई मेडल
अनुज चौधरी ने वर्ष 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में दो सिल्वर मेडल जीते थे. इसके अलावा उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल भी जीते थे. यही नहीं अनुज चौधरी 1997 से 2014 तक कुश्ती में नेशनल चैंपियन भी रहे. 2001 में अनुज चौधरी को लक्ष्मण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, वहीं 2005 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड भी मिला.
और यूपी सरकार ने बना दिया DSP
उत्तर प्रदेश पुलिस में अनुज कुमार चौधरी की नियुक्ति खेल कोटे से हुई थी. उनकी खेल प्रतिभा को देखते हुए यूपी सरकार ने स्पोर्टस कोटे से उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती किया और उन्हें वर्ष 2012 में डिप्टी एसपी बना दिया. बतौर डीएसपी उनकी नियुक्ति 31 अक्टूबर 2012 को हुई थी. उनकी कंफर्मेशन 30 सितंबर 2014 को हुई सीनियर स्केल पर उनका प्रमोशन 10 अगस्त 2019 को हुआ.
आजम खान से हुई थी तकरार
पिछले साल भी डीएसपी अनुज चौधरी उस समय काफी सुर्खियों में रहे. जब उनकी समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से तकरार हो गई थी. उस समय सपा नेता आजम खान प्रतिनिधिमंडल के साथ मुरादाबाद कमिश्नर से मिलने जा रहे थे. तब अनुज चौधरी सीओ सिटी हुआ करते थे. अनुज ने आजम खान से कहा कि सिर्फ 27 लोग ही अंदर जाएंगे. इसको लेकर आजम खान से उनकी बहस हो गई थी. आजम खान ने जहां उन्हें याद दिलाया था कि समाजवादी सरकार ने कैसे पहलवानों को रिकॉग्नाइज किया था? आजम ने अनुज से यह भी पूछ दिया था कि अखिलेश यादव का एहसान याद है न? जिस पर अनुज ने उन्हें जवाब दे दिया था कि अर्जुन अवॉर्ड किसी के एहसान से नहीं मिलता.
PCS Story: बिना कोचिंग UPPSC में थी 6वीं रैंक, SDM बनने के बाद हो गए सस्पेंड!
हम मरने के लिए पुलिस में भर्ती नहीं हुए
संभल में जब पत्थरबाजी और हिंसा की घटनाएं हुईं तो उस समय संभल के सीओ की जिम्मेदारी संभाल रहे अनुज चौधरी के पैरों में गोली भी लग गई. जिस मामले में दंगाईयों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है. इस दौरान बातचीत में अनुज चौधरी ने मीडिया से कहा कि हम मरने के लिए पुलिस में नहीं आए हैं. हमारा भी परिवार है और हम बचाव में गोली चलाएंगे ही. हमें अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है.
DM Story: संभल को संभालने वाले डीएम कौन? स्कूल टीचर से BDO, SDM से बने IAS
Tags: Arjuna Award, Sambhal News, UPPSC, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 11:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed