समंदर में 33500 km हुए पूरे 9500 km है बाकी INSV तारिणी की हो रही घर वापसी
INSV TARINI : नौसेना की जांबाज अफसर लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए देश की लड़कियों के लिए एक नजीर बन गई है. जिस काम को सोचकर भी पसीने छूट जाए, उस काम को पूरा करने की कगार पर है. समंदर में 40,000 किलोमीटर का सफर वो भी एक बोट में असंभव सा लगता है. लेकिन देश की बहादुर महिला अफसर ने एक बार ठान ली तो उसे पूरा करके ही रहेंगी.
